दिन में चौकसी, रात में पूरी छूट

संवाद सहयोगी चंदनकियारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान चंदनकियारी के चौक-चौराहों पर जा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:41 PM (IST)
दिन में चौकसी, रात में पूरी छूट
दिन में चौकसी, रात में पूरी छूट

संवाद सहयोगी, चंदनकियारी: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान चंदनकियारी के चौक-चौराहों पर जांच अभियान तेज हो गया है। आवागमन करने वाले सभी वाहनों को रोककर दंडाधिकारियों की मौजूदगी में पूछताछ की जा रही है। इस दौरान लोगों से ई-पास की मांग व गंतव्य तथा यात्रा के कारणों की भी पूछताछ की जा रही है। सोमवार को चंदनकियारी स्थित सुभाष चौक पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी डॉ. केके चौधरी व पुलिसबल ने सघन जांच अभियान चलाया गया, जिससे बिना वजह इधर उधर घूमनेवाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

रात में नहीं रहते दंडाधिकारी: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए उपायुक्त ने तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई है। दंडाधिकारी से लेकर पुलिस बल सभी की जवाबदेही तय है, लेकिन चेकिग कार्य के पहले ही दिन सांझ ढलते चेकिग पोस्ट पर सन्नाटा छा गया। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन रविवार की रात्रिपाली में नियुक्त दंडाधिकारी जयप्रकाश यादव नदारद दिखे। जिन्हें जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय सुभाष चौक पर रविवार की रात्रि दस से सोमवार की सुबह छह बजे तक तैनात रहना था। साहब के ही गैर हाजिर होने के फलस्वरूप चंदनकियारी मुख्यालय स्थित मुख्य चौराहा सुभाष चौक पर रविवार की रात जांच अभियान में विराम लग गया। पुलिस बल पर आने-जाने वालों को रोकने के बजाय कैंप में पीठ सीधी करते नजर आए।

chat bot
आपका साथी