कोरोना संक्रमण के बीच टाइफाइड के बढ़ रहे मरीज

सुरही (बेरमो) बेरमो कोयलांचल में कोरोना संक्रमण के बीच लोगों में टाइफाइड एवं वायरल बुख

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 12:12 AM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 12:12 AM (IST)
कोरोना संक्रमण के बीच टाइफाइड के बढ़ रहे मरीज
कोरोना संक्रमण के बीच टाइफाइड के बढ़ रहे मरीज

सुरही (बेरमो): बेरमो कोयलांचल में कोरोना संक्रमण के बीच लोगों में टाइफाइड एवं वायरल बुखार तेजी से हो रहा है। मौसम के बदलाव का असर लोगों के सेहत पर साफ देखने को मिल रहा है। दिन में गर्मी एवं शाम को हल्का मौसम होने के कारण लोग तेजी से वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। नावाडीह प्रखंड में टाइफाइड ग्रसित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। स्थानीय लैब में टाइफाइड की जांच कराने को मरीजों की भीड़ सुबह से ही जमा हो जा रही है। लैब संचालक टेक्नीशियन की मदद से टाइफाइड ग्रसित मरीजों का स्वयं इलाज भी कर रहे हैं, जिसके एवज में वह मरीजों से अच्छा खासा पैसा वसूल रहे हैं। नावाडीह स्थित लैब संचालक सुशील महतो ने बताया कि प्रतिदिन 40 से 50 मरीज टाइफाइड के लिए आ रहे हैं, जिसमें 50 फीसद से भी अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। नावाडीह में इस तरह कुल पांच से छह जांच लैब है, जहां मरीजों की संख्या देखी जा सकती है।

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की डॉ. पूनम कुमारी का कहना है कि कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीजों को डेंगू, मलेरिया एवं टाइफाइड की जांच कराने की सलाह दी जाती है। डॉ. पूनम ने बताया कि दूषित पानी एवं खानपान में लापरवाही के कारण लोग टाइफाइड संक्रमण की चपेट में आते हैं। टाइफाइड एक संक्रामक बुखार होता है, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है। यह किसी भी आयु के लोग को हो सकता है। बीमारी में स्वास्थ के प्रति सावधानी रखना बेहद जरूरी होता है। टाइफाइड बुखार दूषित पानी से नहाने, पीने से होता है। इसमें मरीज को बुखार आना, पेट दर्द, भूख नहीं लगना, सिरदर्द सहित अन्य लक्षण पाए जाते हैं। वहीं सीएचसी नावाडीह के लैब टेक्नीशियन उमेश प्रसाद का कहना है कि उपकरण के अभाव में अस्पताल में टाइफाइड की जांच नहीं होती है।

chat bot
आपका साथी