अलग-अलग सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत

बोकारो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही ने रविवार को एक यु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 12:05 AM (IST)
अलग-अलग सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत
अलग-अलग सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत

बोकारो : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही ने रविवार को एक युवक की जान ले ली। निर्माणाधीन सड़क पर वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन सड़क सुरक्षा नदारद है। जोधाडीह आइटीआइ मोड़ के पास सड़क पर जलजमाव बना हुआ है, जिसे निकलने का रास्ता एनएचएआइ के अधिकारी नहीं बना सके। लिहाजा, पानी से बचने के लिए एक बाइक सवार ने रफ्तार धीमी की तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को शवगृह में रख कर मृतक के स्वजनों को सूचना दी है। बताया जा रहा है कि सिटी थाना इलाके के दुन्दीबाद निवासी सूरज प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बाइक से जा रहा था। जोधाडीह मोड़ से आइटीआइ मोड़ के बीच युवक सड़क पर जलजमाव को देखकर धीरे हुआ। यहां ट्रक संख्या जेएच02एवी-5241 के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। जेब में मिले कागजातों के आधार पर पुलिस यह कह रही है कि मृतक का सोनू कुमार है और यह दुन्दीबाद का रहने वाला है।

एक और सड़क हादसा बोकारो-रामगढ़ मुख्य सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 23 पर हुआ। बांधडीह (मांझीडीह) के पास सड़क हादसे में सिक्योरिटी गार्ड कसमार थाना क्षेत्र के मंजूरा निवासी 24 वर्षीय धीरज कुमार झा की मौत हो गई। वह बालीडीह स्थित औद्योगिक क्षेत्र के एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। घटना रविवार की सुबह आठ बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार धीरज अपने घर से सुबह सिक्योरिटी गार्ड के कार्य करने को लेकर बालीडीह कंपनी अपने बाइक जेएच09के/5219 से सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह (मांझीडीह)के समीप असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में धीरज गंभीर रूप से घायल हुआ। स्थानीय लोग व पुलिस के पहल से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने धीरज को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि जहां हादसा उस जगह सड़क समतल नहीं है, जिससे तेज रफ्तार वाहन अक्सर असंतुलित हो जाते हैं।

chat bot
आपका साथी