लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे राजेश

चास रामरुद्र विद्यालय में शौर्य दिवस के अवसर पर 107वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी राजेश शरण का शहादत दिवस मनाया गया। विद्यालय परिसर में पूर्व छात्र के शहादत पर शौर्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:07 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:29 AM (IST)
लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे राजेश
लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे राजेश

जागरण संवाददाता, चास: चास रामरुद्र विद्यालय में शौर्य दिवस के अवसर पर 107वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी राजेश शरण का शहादत दिवस मनाया गया। विद्यालय परिसर में पूर्व छात्र के शहादत पर शौर्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। स्कूल की प्राचार्य प्रेमा कुमारी ने कहा कि बहादुरी पूर्वक वीरगति को प्राप्त होने से पूरा स्कूल गौरवान्वित है। देशसेवा के लिए उन्होंने प्राण न्योछावर कर दिया। देश के प्रति उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। ओडिशा के चित्रकुट में नक्सलियों से लोहा लेते हुए वे वीरगति को प्राप्त हो गये थे। मरणोपरांत उन्हें पुलिस वीरता पदक से नवाजा गया था। विद्यालय परिवार उनके देश सेवा एवं शहादत को प्रणाम करती है। आनेवाली पीढ़ी को उनसे प्ररेणा लेने की जरूरत है। उनके पराक्रम को विद्यालय कभी भूल नहीं सकता है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी