फुसरो शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बेलगाम

बेरमो बेरमो कोयलांचल के फुसरो शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:26 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:26 PM (IST)
फुसरो शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बेलगाम
फुसरो शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बेलगाम

बेरमो : बेरमो कोयलांचल के फुसरो शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है। प्रशासन के लचर रवैये के कारण फुसरो बाजार के मुख्य मार्ग किनारे ही जहां-तहां वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों की वजह से जाम की समस्या से राहगीर परेशान रहते हैं। दुकानदारों को भी काफी परेशानी होती है। इस शहर में आटो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चालक सरेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। अधिकतर चालक सड़क पर ही आटो को खड़ा कर सवारियों को बिठाते हैं। साथ ही सवारियों को देखकर बीच सड़क पर ही ब्रेक लगा देते हैं। इससे पीछे से आ रहे वाहनों के टकराने का खतरा बढ़ जाता है। कोई ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोग जहां-तहां वाहन खड़े कर चल देते हैं। वाहनों को दुकान के आगे खड़ा करने को लेकर अक्सर दुकानदार एवं वाहनों के मालिकों के बीच नोकझोंक होती रहती है। फुसरो के मेघदूत मार्केट, यूको बैंक, ओवरब्रिज, बैंकमोड़, अनुमंडलीय अस्पताल, पुराना बीडीओ आफिस आदि के निकट वाहनों का जमावड़ा हर दिन देखने को मिलता है। इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

सिर्फ थाने के पास ही होती वाहनों की जांच :

प्रशासन की तरफ से फुसरो में किसी दिन अगर वाहन जांच अभियान चलाया भी जाता है तो सिर्फ बेरमो थाना के बाहर ही वाहनों को रोक कर जांच की जाती है। जबकि इस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर जहां-तहां खड़े वाहनों पर परिवहन विभाग के अधिकारियों की नजर नहीं जाती। यहां धड़ल्ले से लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं, फिर भी विभागीय स्तर पर उन सब पर कार्रवाई नहीं की जाती। मंगलवार को यातायात डीएसपी ने बेरमो थाना के समीप वाहन जांच चलाया। वह भी बाजार में जाने की जहमत नहीं उठा सकीं। थाने के पास ही जांच अभियान चलाया और कुछ वाहनों के चालकों से जुर्माना वसूलकर लौट गईं।

chat bot
आपका साथी