सेलकर्मियों के पे-रिवीजन पर नहीं बनी बात, आज फिर होगी बैठक

बोकारो सेलकर्मियों के लंबित वेतन पुनरीक्षण को लेकर मंगलवार को आहूत प्रबंधन व एनजेसीएस क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:23 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:23 AM (IST)
सेलकर्मियों के पे-रिवीजन पर नहीं बनी बात, आज फिर होगी बैठक
सेलकर्मियों के पे-रिवीजन पर नहीं बनी बात, आज फिर होगी बैठक

बोकारो : सेलकर्मियों के लंबित वेतन पुनरीक्षण को लेकर मंगलवार को आहूत प्रबंधन व एनजेसीएस की बैठक बेनतीजा रही। 23 जून को फिर से इस मसले पर वार्ता के लिए दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने होंगे। सेल मुख्यालय आगामी 30 जून को श्रमिक संगठनों की हड़ताल को देखते हुए इस प्रयास में जुट गया है कि 23 जून की बैठक में पे रिवीजन का समाधान हो जाए। सूत्रों का कहना है की एनजेसीएस के पांचों घटक दल अपनी पूर्व की मांग के अनुरूप 15 फीसद एमजीबी व 35 फीसद प‌र्क्स के बजाय अब 13 फीसद एमजीबी व 30 से 32 फीसद प‌र्क्स पर वेतन समझौता करने पर विचार कर रहे हैं। यदि ऐसा होता है तो सेल में हड़ताल से पहले 28 जून तक पे रिवीजन पर प्रबंधन व यूनियन के बीच समझौता होने की संभावना है। बैठक में सेल प्रबंधन के आला अधिकारी के साथ एनजेसीएस के सभी यूनियन प्रतिनिधि शामिल थे।

----------------------

- प्रबंधन ने क्या दिया था बैठक में प्रस्ताव -

सेलकर्मियों के पे रिवीजन पर मंगलवार को हुई बैठक में प्रबंधन के दिए गए कुल चार प्रस्ताव को श्रमिक नेताओं से सिरे से खारिज कर दिया। इनमें कामगारों को एमजीबी के मद में 10 फीसद राशि व 15 फीसद वैरिएबल प‌र्क्स देने के साथ एक जनवरी 2017 से संयंत्रकर्मियों के बेसिक पर 2012 के वेतनमान के अनुसार 35 फीसद वैरिएबल प‌र्क्स नए वेतनमान पर लागू होने पर देने की बात कही गई। जबकि उनके बकाया एरियर भुगतान पर कोई चर्चा नहीं की गई। इससे आक्रोशित श्रमिक संगठन एक जनवरी 2017 से बकाया एरियर के भुगतान के साथ अन्य मसले पर अड़े रहे। अब फिर से 23 जून की वार्ता में प्रबंधन हड़ताल व पे रिवीजन के समाधान के लिए नए सिरे से यूनियन नेताओं से बात करेंगी।

chat bot
आपका साथी