टीम भावना से ही ऊंचाइयों पर पहुंचेगा संयंत्र

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के कनीय प्रबंधक से उप महाप्रबंधक स्तर तक के अधिकारियों के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Jul 2018 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 28 Jul 2018 07:38 PM (IST)
टीम भावना से ही ऊंचाइयों पर पहुंचेगा संयंत्र
टीम भावना से ही ऊंचाइयों पर पहुंचेगा संयंत्र

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के कनीय प्रबंधक से उप महाप्रबंधक स्तर तक के अधिकारियों के साथ सीईओ पीके ¨सह के अंत:क्रिया मंथन कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विकास केन्द्र में किया गया।

सीईओ ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने प्रदर्शन के स्तर में लगातार बेहतरी लाना जरूरी है, ताकि हम अपने प्रतिद्वंदियों से आगे बने रहें। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को बेहतर उत्पादन के साथ-साथ उत्पादों की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने का सुझाव दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि टीम मिलकर बोकारो संयंत्र को और भी ऊंचाईयों तक ले जायेगी। अन्य मंचासीन अधिकारियों ने भी प्रतिभागियों को संयंत्र की बेहतरी के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करने का आह्वान किया। उपप्रबंधक वीएस नारायण व सहायक प्रबंधक अंकिता देव ने एक प्रस्तुति द्वारा सेल एवं बीएसएल के उत्पादन संबंधित आंकड़े, चालू वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्य, भावी चुनौतियां, बोकारो एवं सेल की अन्य इकाइयों के तुलनात्मक आंकड़े तथा बेहतरी की संभावनाओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ एके ¨सह, अधिशासी निदेशक एचपी ¨सह, एसके ¨सह व आरसी श्रीवास्तव, कार्यकारी महाप्रबंधक प्रभारी पीआर बालासुब्रहमनियन, उपमहाप्रबंधक एचएम झा, वरीय प्रबंधक यूके ¨सह सहित अन्य अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी