जेबीसीसीआइ की बैठक में गूंजा मेडिकल अनफिटनेस का मुद्दा

जागरण संवाददाता बेरमो कोलकर्मियों के 11वें वेतन समझौता के लिए कोलकाता स्थित कोल भवन के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 09:48 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 09:48 PM (IST)
जेबीसीसीआइ की बैठक में गूंजा मेडिकल अनफिटनेस का मुद्दा
जेबीसीसीआइ की बैठक में गूंजा मेडिकल अनफिटनेस का मुद्दा

जागरण संवाददाता, बेरमो : कोलकर्मियों के 11वें वेतन समझौता के लिए कोलकाता स्थित कोल भवन के जेजी कुमार मंगलम कांफ्रेंस हाल में शनिवार को आयोजित ज्वाइंट बाइपाराइट कमेटी फार द कोल इंडस्ट्री (जेबीसीसीआइ-11) की पहली बैठक में मेडिकल अनफिटनेस के तहत आश्रित को नियोजन देने का मुद्दा गूंजा।

कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, एससीसीएल के सीएमडी एन श्रीधर एवं एससीसीएल के डायरेक्टर (पीएएंडडब्लू) एन बलराम के समक्ष चारों केंद्रीय श्रमिक संगठनों बीएमएस, एचएमएस, सीटू व एटक के प्रतिनिधियों सह जेबीसीसीआइ सदस्यों ने पूर्व किए गए दसवें वेतन समझौता के कई निर्णयों को अबतक लागू नहीं किए जाने के प्रति रोष जताया। साथ ही कोरोना से संक्रमित होकर मौत का शिकार बनने वाले कोलकर्मियों के आश्रित को 15 लाख के बजाय 50 लाख रुपये देने की मांग रखी। वहीं, संयुक्त चार्टर आफ डिमांड के बिदुओं पर प्रबंधन का ध्यान केंद्रित करते हुए अन्य कई मुद्दों को भी उठाया। उनमें मुख्य रूप से ग्रेच्युटी, पेंशन, 9.4.0, 9.3.0, कैडर स्कीम आदि मुद्दे शामिल थे। प्रबंधन की तरफ से कोल इंडिया के चेयरमैन अग्रवाल ने केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के आलोक में कोलकर्मियों का ग्यारहवां वेतन समझौता जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया।

जेबीसीसीआइ-11 की अगली बैठक सितंबर माह के पहले सप्ताह में कराए जाने पर सहमति बनी, लेकिन तिथि व स्थान फिलहाल निर्धारित नहीं की गई। मौके पर प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया के डायरेक्टर (पी एंड आइआर) एसएन तिवारी, निदेशक (वित्त) समीरन दत्ता, सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पीएम प्रसाद, एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा, इसीएल के सीएमडी पीएस मिश्रा, एसइसीएल के सीएमडी एपी पंडा, डब्लूसीएल के सीएमडी मनोज कुमार, एसइसीएल के निदेशक (वित्त) एसएम चौधरी, एमसीएल के डायरेक्टर पर्सनल केशव राव, इसीएल के डायरेक्टर पर्सनल विनय रंजन एवं चौगल एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक शिवनाथ झा उपस्थित थे।

जबकि श्रमिक संगठनों की ओर से एटक के रमेंद्र कुमार, आरसी सिन्हा, वी सीतारमैया, लखनलाल महतो, हरिद्वार सिंह व अनित चक्रवर्ती, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, शिवकांत पांडेय, सिद्धार्थ गौतम, शिवकुमार यादव, रघुनंदन राघवन, राजेश कुमार सिंह, रियाज अहमद एवं एमपी अग्निहोत्री, बीएमएस के लक्ष्मण रेड्डी, सुरेंद्र कुमार पांडेय, सुधीर घुर्डे, पीके गुप्ता, मजहरुल हक, जयंती असोले, माधव नायक व अरुण प्रधान और सीटू के डीडी रामानंदन, अनिल चटर्जी, सुजीत भट्टाचार्य, मंडा नरसिम्हा राव, सरफराज हफीज बेग व जितेंद्र सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी