हेलमेट नहीं पहने थे बाइक सवार, एक को झपट लिया काल

संवाद सहयोगी स्वांग (बेरमो) काश! यातायात नियमों का पालन किए होते तो बाइक सवार दुनिया में होता।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:55 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:55 AM (IST)
हेलमेट नहीं पहने थे बाइक सवार, एक को झपट लिया काल
हेलमेट नहीं पहने थे बाइक सवार, एक को झपट लिया काल

संवाद सहयोगी, स्वांग (बेरमो): काश! यातायात नियमों का पालन किए होते तो बाइक सवार दुनिया में सलामत होता। घर-परिवार खुशहाल होता, लेकिन हेलमेट पहने बगैर बाइक चलाना जान पर भारी पड़ गया। वाकया गोमिया-होसिर रोड का है। सोमवार को चौधरी टोला के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए, जो जिंदगी से जूझ रहे हैं। दुर्घटना में 25 वर्षीय मिथिलेश कुमार रवि की मौत हो गई। वहीं, 28 वर्षीय राकेश कुमार रवि, 25 वर्षीय निरजंन महली व 27 वर्षीय राजेश कुमार गंभीरावस्था में इलाज चल रहा है। तीनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल चार लोगों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान मिथिलेश कुमार रवि ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर गोमिया थाना की पुलिस दुर्घटनास्थल पहुंची और दोनों बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई।

इस हादसे में मौत का शिकार बने मिथिलेश कुमार रवि स्वांग न्यू माइनर्स कॉलोनी का निवासी था। उसके पिता पच्चू राम सीसीएलकर्मी हैं। मिथिलेश के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पिता ने बताया कि मिथिलेश एसएससी की परीक्षा देने मित्र राकेश कुमार रवि के साथ बाइक से बोकारो जा रहा था। हालांकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकारी आदेश पर वह परीक्षा स्थगित की जा चुकी थी, जिसके बारे में अखबार नहीं पढ़ने के कारण उसे पता नहीं चल पाया था। गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर हादसे के संबंध में जानकारी ली और मृतक के शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया।

chat bot
आपका साथी