सजने लगा शहर, बाजार हुआ गुलजार

जागरण संवाददाता चास दीपावली को लेकर बाजार में रौनक शुरू हो गया है। दुकाने सजने व जगमगा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 10:56 PM (IST)
सजने लगा शहर, बाजार हुआ गुलजार
सजने लगा शहर, बाजार हुआ गुलजार

जागरण संवाददाता, चास: दीपावली को लेकर बाजार में रौनक शुरू हो गया है। दुकाने सजने व जगमगाने लगे है। वहीं बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। चास-बोकारो के बाजार में लोगों को झालर, कंदील, रंगीन बल्ब, मिट्टी के दीप और घरौंदा भा रहे हैं। बहुत सारे नए उत्पाद भी इस बार लोग खरीद रहे हैं। ज्वेलर्स, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल शोरूम पर भीड़ उमड़ रही है। धनतेरस को लेकर अग्रिम बुकिग शुरू हो गई है। बाजारों में त्योहारों का रंग जमने लगा है। लोगों का चहल-पहल बढ़ गयी है। बाजार में दीपावली की खरीदारी धीरे-धीरे गति पकड़ती जा रही है। घरों को सजाने, रंग, रोगन के सामानों की खरीदारी भी लोग जमकर कर रहे है। रविवार को बाजार में खरीदारी को लेकर भीड़ जुट गयी। पुराना बाजार, चेकपोस्ट, धर्मशाला मोड़ आदि जगहों पर काफी भीड़ हो गया। मिट्टी, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामानों के दुकानों में सबसे अधिक भीड़ लगा रहा है।

---------------------------------------

बर्तन और कपड़ा बाजार में भी बढ़ गई है रौनक : धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजार पूरी तरह सज गई है। लोगों ने खरीदारी करनी शुरू कर दी है। धनतेरस में बर्तनों की खरीद को लेकर दुकानदारों ने तैयारी शुरू दी है। बर्तन व्यवसाय से जुड़े दुकानदारों के अनुसार अभी बर्तन बाजार में लोग कम ही कर रहे है। धनतरेस को लेकर बर्तन बुक करके छोड़ दे रहे है। वहीं कपड़ा बाजार में नई डिजाइन के विभिन्न प्रकार के कपड़ों को सजाया गया है। यहां भी खरीदारी का दौर शुरू हो गया है। कपड़ा व्यवसायी ने कहा कि त्योहार को लेकर पहले से ही माल मंगा लिया गया है। लोग कपड़ा की खरीदारी करना शुरू कर दिए है। सबसे ज्यादा बिक्री साड़ियों की हो रही है। सोना-चांदी के खरीदारी करना एवं बुकिग करना लोग शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी