दिन में छाया अंधेरा, झमाझम बारिश

बोकारो बोकारो जिले में मौसम ने करवट बदला और बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे आसमान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 07:01 PM (IST)
दिन में छाया अंधेरा, झमाझम बारिश
दिन में छाया अंधेरा, झमाझम बारिश

बोकारो : बोकारो जिले में मौसम ने करवट बदला और बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे आसमान में काले बादल छाने से दिन में अंधेरा छा गया। वहीं, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश की वजह से तापमान में आई गिरावट पिछले दिन की अपेक्षा तीन से चार डिग्री गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों ने राहत महसूस किया। बुधवार को बारिश के बाद जिले का तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई जगहों पर हल्की ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अभी नौ मई तक बारिश होने की संभावना है।

गर्मी, बारिश और ठंड से बिगड़ सकता सेहत : सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक के अनुसार ऐसे मौसम में मरीज अपना ध्यान रखें। बच्चे, गर्भवती महिलाएं और बुजुर्गों को खास ध्यान रखने की जरूरत है। थोड़ी भी परेशानी होने पर लापरवाही नहीं बरतें। तुरंत अस्पताल जाएं। पहले चिलचिलाती गर्मी, फिर अचानक बारिश और अब मौसम में ठंडक से सर्दी-खांसी, सिर दर्द, बदन दर्द और तेज बुखार की संभावना रहती है। तापमान में उतार-चढ़ाव का असर सबसे पहले बच्चे, बुजुर्ग और कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वालों पर पड़ सकता है। समय रहते इलाज नहीं करवाया तो मरीज की हालत बिगड़ सकती है। ऐसे में इन दिनों धूप में कम से कम घूमे। सर्दी-खांसी या गले में खराश होने पर डॉक्टर को दिखाएं।

------------------------

अगले सात दिन के संभावित तापमान

दिनांक - अधिकतम - न्यूनतम

छह मई - 36.0 डिग्री - 22.0 डिग्री

सात मई - 32.0 डिग्री - 23.0 डिग्री

आठ मई - 32.0 डिग्री - 24.0 डिग्री

नौ मई - 36.0 डिग्री - 24.0 डिग्री

10 मई - 39.0 डिग्री - 24.0 डिग्री

11 मई - 40.0 डिग्री - 29.0 डिग्री

12 मई - 39.0 डिग्री - 27.0 डिग्री

chat bot
आपका साथी