सिटी कॉलेज में नहीं टीचर, ट्यूशन पढ़ रहे जूलॉजी के बच्चे

जागरण संवाददाता बोकारो बोकारो स्टील सिटी कॉलेज को प्रीमियर कॉलेज के रूप में विकसित किया लेकिन तमाम पदों पर रिक्तियों के चलते शिक्षकों की कॉलेज में कमी है जिसका असर पठन-पाठन पर पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:22 PM (IST)
सिटी कॉलेज में नहीं टीचर, ट्यूशन पढ़ रहे जूलॉजी के बच्चे
सिटी कॉलेज में नहीं टीचर, ट्यूशन पढ़ रहे जूलॉजी के बच्चे

जागरण संवाददाता, बोकारो: बोकारो स्टील सिटी कॉलेज को प्रीमियर कॉलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां विद्यार्थियों के लिए बेहतर सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जा रहा है, लेकिन कॉलेज में व्याख्याताओं की कमी के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मजेदार तथ्य तो यह है कि कॉलेज में जूलॉजी विषय के लिए व्याख्याता का एक पद स्वीकृत है, लेकिन यह पद रिक्त है। कॉलेज में विद्यार्थियों को जूलॉजी विषय की शिक्षा प्रदान करने के लिए एक भी व्याख्याता नहीं हैं। इस विषय में स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यार्थी दाखिला तो ले रहे हैं, लेकिन व्याख्याता का पद रिक्त रहने के कारण यहां जूलॉजी की पढ़ाई नहीं होती है। इसलिए जूलॉजी के छात्रों को ट्यूशन का ही सहारा है।

-अस्थायी व्याख्याता के भरोसे चल रही पढ़ाई

बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में हिदी, उर्दू, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, गणित एवं बीएससी बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई अस्थायी व्याख्याता के भरोसे चल रही है। अस्थायी शिक्षक विद्यार्थियों को इन विषयों की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

-6500 विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रहे 24 व्याख्याता

बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में इंटरमीडिएट व स्नातक विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय के अलावा बीबीए, बीसीए, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएड एवं स्नातकोत्तर गणित व इतिहास विषय की पढ़ाई होती है। यहां लगभग 6500 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिन्हें 24 व्याख्याता शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

-प्रोफेशनल कोर्स के प्रति विद्यार्थियों में उत्साह नहीं:

बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में विद्यार्थियों को बीबीए, बीसीए, बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी कोर्स में शिक्षा प्रदान की जा रही है, लेकिन प्रोफेशनल कोर्स के प्रति विद्यार्थियों में उत्साह की कमी है। बीबीए, बीसीए व बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में 60-60 सीट उपलब्ध हैं। 2020-21 सत्र में बीसीए में 25, बीबीए में 30 व बीएससी बायोटेक्नोलॉजी विषय में 23 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया।

-ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस की पढ़ाई होगी शुरू

बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में इस सत्र से ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस कोर्स की पढ़ाई शुरू की जाएगी। इस कोर्स में 60 सीट उपलब्ध रहेगी। इसके माध्यम से विद्यार्थी अपने करियर को दिशा प्रदान कर सकेंगे।

---------

सत्र 2020-21 में विद्यार्थियों का स्नातक के विभिन्न विषयों में दाखिला विषय सीट की संख्या नामांकन

1. अंग्रेजी 160 160

2. हिदी 128 74

3. उर्दू 32 06

4. इतिहास 192 188

5. राजनीति विज्ञान 192 171

6.अर्थशास्त्र 96 79

7. मनोविज्ञान 32 19

8. दर्शनशास्त्र 32 03

9.भौतिकी 96 78

10. रसायन 96 46

11. गणित 128 116

12. बॉटनी 32 12

13. जूलॉजी 64 56

14. कॉमर्स 320 296

-------------

सत्र 2020-21 में विद्यार्थियों का प्रोफेशनल कोर्स में नामांकन

विषय सीट नामांकन

1.बीबीए 60 30

2.बीसीए 60 25

3.बायोटेक्नोलॉजी 60 23

इसके अलावा पीजी गणित में 96 सीट में 86 एवं पीजी इतिहास में 64 सीट में 56 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है।

----------

व्याख्याता के पद पर रिक्तियों की स्थिति

विषय स्वीकृत पद कार्यरत व्याख्याता

1.अंग्रेजी चार चार

2. हिदी चार दो

3. उर्दू शून्य एक अस्थाई

4. इतिहास दो एक स्थायी, एक अस्थाई

5. राजनीति विज्ञान दो एक

6. अर्थशास्त्र दो एक अस्थाई

7. मनोविज्ञान दो एक अस्थाई

8. दर्शनशास्त्र दो एक

9. भौतिकी एक दो

10. रसायन एक एक

11. गणित दो एक अस्थाई

12. बॉटनी एक एक

13. जूलॉजी एक शून्य

14. कॉमर्स छह एक स्थाई, एक अस्थाई

-------------------

वर्जन

महाविद्यालय में व्याख्याताओं के रिक्त पद पर नियुक्ति के लिए बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद प्रबंधन को पत्र दिया गया है। विश्वविद्यालय के एचआर की ओर से इस संबंध में जेपीएससी को पत्र दिया गया है।

डॉ. एके माजी, प्राचार्य बोकारो स्टील सिटी कॉलेज

chat bot
आपका साथी