ई-पास लेकर चलें वरना बरती जाएगी सख्ती

जागरण टीम बेरमो लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने को सोमवार को बेरमो व बोकारो थम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:32 PM (IST)
ई-पास लेकर चलें वरना बरती जाएगी सख्ती
ई-पास लेकर चलें वरना बरती जाएगी सख्ती

जागरण टीम, बेरमो : लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने को सोमवार को बेरमो व बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने कई जगह सड़क पर जांच अभियान चलाया। थाना प्रभारी ने वाहन चालकों को हिदायत दी कि ई-पास लेकर चलें वरना सख्ती बरती जाएगी। बेरमो थाना के थानेदार शैलेश कुमार चौहान के नेतृत्व में फुसरो शहर में जांच अभियान चलाए जाने के दौरान सड़क पर चलने वाली मोटरसाइकिलों व कार को रोककर चालकों से ई-पास की मांग की। ई-पास दिखाने वालों को आगे जाने दिया गया, लेकिन जिनके पास ई-पास नहीं थे उन्हें वापस लौटा दिया गया। वहीं, मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट व तीन सवारी बैठाने वालों को कान पकड़वाकर दोबारा ऐसी नहीं गलती नहीं करने की हिदायत दी और छोड़ दिया। कई लोगों ने तो दूर से ही जांच अभियान चलते देख रास्ता बदल लिया। जांच अभियान के दौरान नगर परिषद फुसरो के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, बेरमो के सीओ मनोज कुमार, बीडीओ रोशन कुमार, एएसआइ श्रीनिवास शर्मा व पुलिस बल के कई जवान मौजूद थे।

बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बोकारो थर्मल व कथारा मुख्य चौक सहित से विभिन्न चौक-चौराहों में ई-पास जांच अभियान चलाया। बाइक व अन्य वाहनों को रोककर ई-पास मांगा। नहीं मिलने पर अगली बार ई-पास लेकर चलने की हिदायत देकर छोड़ दिया। जांच अभियान शुरू होते ही सड़क पर बेवजह घूम रहे लोग भाग खड़े हुए। इस दौरान थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि राज्य सरकार की ओर लागू नियमों का सभी लोग पूरी तरह पालन करें। जांच अभियान में अवर निरीक्षक रवि कुमार, देवानंद कुमार, गौतम आनंद, एएसआइ अनूप नारायण सिंह, विनोद मुंडा, रामदास मांझी एवं मनोहर मंडल सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान सक्रिय थे। गोमिया में अंचल सीआइ सुरेश कुमार वर्णवाल एवं गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा के नेतृत्व में ई-पास व मास्क की चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों से ई-पास की जांच की गई। वहीं नावाडीह सीओ अशोक कुमार सिन्हा स्वयं आहरडीह मोड़ पहुंच स्थिति की जानकारी ली। यहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येंद्र साह एवं पीएचईडी के कनीय अभियंता आकीब अहमद ने पुलिस बल के सहयोग से ई-पास की जांच की। इसी तरह पिछरी, बोकारो थर्मल, तेनुघाट के विभिन्न जगहों पर जांच की गई।

chat bot
आपका साथी