लापरवाह कर्मचारियों पर करें कार्रवाई : डीडीसी

बोकारो उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने शनिवार को जिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:21 PM (IST)
लापरवाह कर्मचारियों पर करें कार्रवाई : डीडीसी
लापरवाह कर्मचारियों पर करें कार्रवाई : डीडीसी

बोकारो : उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने शनिवार को जिला समाज कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से पोषण ट्रैक एप, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पूरक पोषाहार वितरण तथा कुपोषण मुक्त के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने राज्य से प्राप्त लक्ष्य को हरहाल में तय समय में पूर्ण करने को सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया। कहा कि महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका आदि के माध्यम से जो कार्य किए जाने है, उसमें गति लाएं। पूर्व में कोविड-19 के कारण सभी योजनाओं का प्रदर्शन प्रभावित हुआ है, लेकिन एक बार फिर से हमें नई ऊर्जा के साथ योजनाओं को गति देना है। ताकि योजनाओं का उद्देश्य पूरा हो सके। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरत रहे कर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा। वैसे कर्मियों पर कार्रवाई के लिए जिला को भी अनुशंसा करें। किसी भी परिस्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता, चंद्रपुरा सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ संजीव कुमार, नावाडीह सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ अशोक कुमार, सहायक जनंसपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, चास ग्रामीण सीडीपीओ ममता साह, बीएस सिटी सीडीपीओ रीना गुप्ता, पेटरवार सीडीपीओ अलका रानी समेत महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थीं।

---------------------

पोषण ट्रैक एप की लंबित एंट्री करें पूरा : उप विकास आयुक्त ने तय समय तक पोषण एप की लंबित एंट्री को पूरा करने का निर्देश दिया। इस कार्य को गंभीरता से सभी सीडीपीओ को लेने को कहा। पोषण एप की एंट्री अपूर्ण होने से पोषाहार आवंटन में परेशानी होगी। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को भी लक्ष्य के अनुरूप गति देने को कहा। जिले में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में उपलब्ध बेड के अनुसार बच्चों को चिह्नित कर उनका उपचार सुनिश्चित करें। इसके अलावा उपविकास आयुक्त ने मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की भी समीक्षा की।

chat bot
आपका साथी