क्रिकेट पिच पर घूमेगी रोजगार की गेंद

जागरण संवाददाता बोकारो बोकारो में बनने वाले क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 25 हजार दर्शकों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 08:29 PM (IST)
क्रिकेट पिच पर घूमेगी रोजगार की गेंद
क्रिकेट पिच पर घूमेगी रोजगार की गेंद

जागरण संवाददाता, बोकारो: बोकारो में बनने वाले क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 25 हजार दर्शकों की होगी। क्रिकेट स्टेडियम से यहां होटल व्यवसाय समेत रोजगार के कई क्षेत्र विकसित होंगे। एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। यह बात जेएससीए के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी ने बोकारो निवास में पत्रकारों से कही।

उन्होंने कहा कि साठ वर्ष में अविभाजित बिहार एवं झारखंड के किसी खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया था। लेकिन, पिछले दस वर्ष में बोकारो के तीन खिलाड़ियों ने अंडर 19 भारतीय टीम में स्थान सुनिश्चित किया। वर्तमान में बोकारो की इंद्राणी राय भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेल रही हैं। पूरे भारत में झारखंड में ही तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। बीएसएल ने बड़ा कदम उठाया है। यह बेहतर पहल है। खेल से विकसित होगी टीम भावना

बीएसएल के निदेशक, प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि स्पो‌र्ट्स के माध्यम से जिदगी के हर क्षेत्र में लाभ होता है। इससे टीम भावना विकसित होती है। साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास होता है। कोरोना काल में स्वास्थ्य व इम्युनिटी पर ध्यान दिया जा रहा है। स्पो‌र्ट्स की हर एक्टिविटी शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक है। बीएसएल प्रबंधन खेलकूद को बढ़ाया देने की दिशा में काम कर रहा है। इस वर्ष स्पो‌र्ट्स एवं वेलनेस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वालीबाल के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक बोकारो में हैं। शहर व गांव में वालीबाल का बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है। सेल फुटबाल एकेडमी व तीरंदाजी डे बोर्डिग सेंटर के जरिए युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम युवा खिलाड़ियों के लिए लाभकारी होगा। साथ ही इसके माध्यम से क्षेत्र में इकोनॉमिक एक्टिविटी भी बढ़ेगी। कहा कि जमीन कानूनी प्रक्रिया के तहत दी गई है। तीन वर्ष बाद हुआ जमीन का एग्रीमेंट

झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने जनवरी 2018 में बोकारो में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए सेल बीएसएल से भूमि आवंटित करने का अनुरोध किया था। इस प्रस्ताव को बीएसएल ने सेल बोर्ड और इस्पात मंत्रालय के अनुमोदन के लिए प्रेषित किया और सभी आवश्यक अनुमोदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई आरंभ की। 25 जून को तीन वर्ष बाद जमीन का लीज एग्रीमेंट किया गया। दोनों पक्ष की ओर से लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने से पहले अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं। लीज समझौता में सेल बोर्ड की ओर से अनुमोदित लीज की शर्तों और अन्य अनुमोदन के आधार पर आगे लीज नवीनीकरण भी किया जाएगा। जेएससीए को ली•ा पर दी जाने वाली भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिण में नरकेरा मौजा एवं विस्थापित महाविद्यालय के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। बोकारो विधायक ने जताया सेल व जेएससीए के प्रति आभार : बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि आज स्टेडियम धरातल पर उतरने जा रहा है। इसका श्रेय किसी को जाता है तो बोकारो की जनता, बोकारो इस्पात प्रबंधन तथा झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के साथ मुख्य रूप से अमिताभ चौधरी को जाता है। उन्होंने जो वादा किया था, उसे पूरा किया। एक स्टेडियम बोकारो को खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर पहुंचा देगा। रोजगार के साथ-साथ वर्षो तक यहां के युवाओं को लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी