टीकाकरण से समाज रहेगा सुरक्षित

बोकारो टीकाकरण शुरू होते ही अभियान ने गति पकड़ ली है। सभी उम्र के लोग टीकाकरण क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:18 PM (IST)
टीकाकरण से समाज रहेगा सुरक्षित
टीकाकरण से समाज रहेगा सुरक्षित

बोकारो : टीकाकरण शुरू होते ही अभियान ने गति पकड़ ली है। सभी उम्र के लोग टीकाकरण को लेकर गजब का उत्साह दिखा रहे हैं। यही वजह है कि सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों में भीड़ उमड़ रही है। यहां काफी इंतजार करने के बाद भी लोगों में कोई नाराजगी नहीं है। वह इसे अपनी सुरक्षा के लिए बहुत छोटा सा कष्ट बता रहे हैं। लोगों को केंद्रों में भीड़ अधिक होने के कारण अपनी बारी के लिए काफी देर इंतजार भी करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी किसी ने जल्दबाजी करते हुए व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास नहीं किया।

--------

फोटो : 16 बोकारो 4 में।

टीकाकरण से खुद को व परिवार को स्वस्थ रख पाने में कामयाब होंगे। हर आयु वर्ग के लोग टीकाकरण जरूर करवाएं, तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं।

अनंत अम्बष्ठ, व्यवसायी, चास।

---------

फोटो : 16 बोकारो 5 में।

कोरोना महामारी की इस जंग में टीकाकरण एक सुरक्षा कवच है। इस लड़ाई में सुरक्षा कवच रूपी वैक्सीन सभी को लेना चाहिए।

सुखविदर सिंह, व्यवसायी, चास।

-----------

फोटो : 16 बोकारो 6 में।

कोरोना की पहली लहर के दूसरी लहर तेजी से फैली। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर से जरूर लेना चाहिए।

राकेश सिन्हा, व्यवसायी, कैंप-दो।

-------

फोटो : 16 बोकारो 7 में।

वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही कारगर उपाय है। वैक्सीन सभी लोग जरूर लें।

अनुष्का प्रिया, छात्रा, कैंप-दो।

---------

फोटो : 16 बोकारो 8 में।

दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे में टीकाकरण हमारे लिए एक कवच का काम करेगा।

इशरत जहां, गृहिणी, गौसनगर।

chat bot
आपका साथी