श्रीकृष्ण भक्ति के सागर में डूबते-उतराते रहे श्रद्धालु

बेरमो बेरमो कोयलांचल के जरीडीह बाजार में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:24 PM (IST)
श्रीकृष्ण भक्ति के सागर में डूबते-उतराते रहे श्रद्धालु
श्रीकृष्ण भक्ति के सागर में डूबते-उतराते रहे श्रद्धालु

बेरमो : बेरमो कोयलांचल के जरीडीह बाजार में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन मंगलवार को संगीतमय प्रवचन के दौरान भक्ति के भवसागर में सैकड़ों श्रद्धालु डूबते-उतराते रहे। सत्संग का शुभारंभ बोकारो के डीएसपी पवन कुमार ने मुख्य यजमान मदनमोहन अग्रवाल एवं रेणुका अग्रवाल के साथ दीप जलाकर किया। यहां वृंदावन से आईं भागवत पुराण मर्मज्ञ लाडली शरण ने प्रवचन देते हुए भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया। कहा कि धरती पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म इस बात को दर्शाता है कि उनका आधिपत्य आध्यात्मिक जगत के साथ ही भौतिक जगत पर भी है। भगवान श्रीकृष्ण की ओर से दी गई शिक्षा आज के समय में भी प्रासंगिक है। बताया कि कृष्ण का अर्थ सबसे अधिक आकर्षक है। राधे-श्याम अनंत को दर्शाते हैं। राधे उनका व्यक्तिगत जीवन हैं और श्याम जीवन का अनंत स्वरूप। कृष्ण प्रत्येक जीव की आत्मा हैं।

चित्रकूटधाम से पधारे महंत सीताराम शरण ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण गीता में कहते हैं कि जिनके पुण्यकर्म फलीभूत होने लगते हैं, वह सभी प्रकार के दुखों से मुक्त हो जाते हैं। जिनके पापकर्मों का अंत नहीं होता, वह अज्ञानता व माया में उलझे रहते हैं। जब लोग प्रकाश की ओर चलते हैं, तब अज्ञानता का अंधकार स्वत: ही मिटने लगता है। जबकि पाप प्रकाश की ओर बढ़ने नहीं देता, जो मनुष्य के दुख-दर्द का कारण बनता है। यहां राष्ट्र बचाओ आंदोलन की प्रदेश अध्यक्ष अंकिताश्री एवं अग्रवाल कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल सहित सौरभ अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, रेणुका अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सांभवी प्रिया, श्वेता गोयल, बृजेश शाह, संगीता अग्रवाल, अनु अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, रिया अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल, छित्तरमल अग्रवाल, कृष्ण कुमार चांडक, सुमन अग्रवाल रामावतार अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, प्रियेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी