बंद रही दुकानें, सड़कों पर आवाजाही कम

बोकारो आंशिक लॉकडाउन के दूसरे दिन शुक्रवार को भी सड़कों पर लोगों की आवाजाही क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 12:05 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 12:05 AM (IST)
बंद रही दुकानें, सड़कों पर आवाजाही कम
बंद रही दुकानें, सड़कों पर आवाजाही कम

बोकारो : आंशिक लॉकडाउन के दूसरे दिन शुक्रवार को भी सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी कम दिखी। कार्यालय व दफ्तर जाने वाले लोग सड़कों पर दिखे। ऑटो सहित अन्य सवारी गाड़ियां सड़कों पर इक्का-दुक्का ही दिखी, जो लोग बाहर निकले थे, उनमें से अधिकांश अपनी ही सवारी का इस्तेमाल करते दिखे। लॉकडाउन में सरकार से अनुमति प्राप्त दुकानें खुलीं रहीं। लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों ने सड़कों पर मोर्चा संभाल रखा है। जगह-जगह पर पुलिस बल के जवान अनावश्यक रूप से खुले दुकानों को बंद कराया। वहीं सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों से घर से निकलने का कारण पूछते हुए जाने दिया गया। वहीं, बेवजह अपने घरों से बाहर निकले लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस अधिकारियों व जवानों ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घर में रहे और सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। ताकि कोरोना को दूर भगाया जा सके। उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा है कि लोग बेवजह सड़कों पर नहीं निकले यह सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, अनुमति प्राप्त दुकानों पर भी लोगों का जमावड़ा नहीं हो इसे भी सुनिश्चित करना है। अति आवश्यक होने पर ही लोग मास्क एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए सड़कों पर निकले। कहा कि बेवजह सड़क पर निकलने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। ---------------------

चौक-चौराहों पर की गई पूछताछ : चास के चेकपोस्ट, गरगा नदी पुल, धर्मशाला मोड़, महावीर चौक, योधाडीह मोड़ व आइटीआइ मोड़़ एवं बोकारो के नया मोड़, राम मंदिर चौराहा, पत्थरकट्टा चौक, गांधी, सेक्टर-नौ बसंती मोड़ सहित कई जगहों पर तैनात पुलिस ने सड़कों पर निकलने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए उन्हें घर वापस जाने को कहा गया। वहीं, पूछताछ के दौरान कुछ लोगों ने डॉक्टर के पुर्जे दिखाएं तो कई ने आवश्यक सामग्री लाने की बात पुलिस को बताई।

chat bot
आपका साथी