फुटपाथ दुकानदारों को करेंगे व्यवस्थित: मेयर

चास में फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिग जोन बनाकर व्यवस्थित किया जाएगा। फुटपाथ दुकानदारों को हर सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। टाउन वेंडिग कमेटी बनाकर सभी फुटपाथ दुकानदारों का सूची बना ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:46 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:46 PM (IST)
फुटपाथ दुकानदारों को करेंगे व्यवस्थित: मेयर
फुटपाथ दुकानदारों को करेंगे व्यवस्थित: मेयर

जागरण संवाददाता, चास: चास में फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिग जोन बनाकर व्यवस्थित किया जाएगा। फुटपाथ दुकानदारों को हर सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। टाउन वेंडिग कमेटी बनाकर सभी फुटपाथ दुकानदारों का सूची बना ली गई है। सरकारी स्तर से मिलने वाली सारी सुविधाएं इन्हें दी जाएंगी। यह घोषणा की मेयर भोलू पासवान ने। वे बुधवार को चास चेकपोस्ट स्थित पटेल मार्केट में फुटपाथ दुकानदार संघ के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

मेयर ने आश्वासन देते हुए कहा कि दुकानदारों को किसी प्रकार की समस्या होने नहीं दी जाएगी। चेकपोस्ट में मार्केट बनाकर फुटपाथ दुकानदारों को नियोजित किए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में विकास विरोधी जनप्रतिनिधियों के कारण बहुत सारे काम पर अंकुश लग गया है। इनलोगों के कारण चास का विकास धीमा हो गया है। कहा कि कुछ लोगों को विकास से ज्यादा अपने स्वार्थ से मतलब रहता है।

चार जोन में बांटा जाएगा चास को: मेयर ने कहा कि चास को चार जोन में बांटकर वेंडिंग जोन बनाकर व्यवस्थित करने की योजना है। इसे बहुत जल्द साकार किया जाएगा। चास के विकास में आम लोगों के साथ फुटपाथ दुकानदारों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि 40 सालों से चास की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन चास के विकास पर गंभीर नहीं रहे। मौके पर अध्यक्ष नागनी साव, उतिल यादव, विकास सहाय, उमेश प्रसाद, राजकिशोर पोद्दार, विजय यादव, सिकंदर चौहान, गणेश स्वर्णकार, उमेश कुमार सिंह, अजय भगत, सचित भगत, संकी टैटूज, उमेश प्रसाद, माला देवी, कला देवी, मनोज वर्णवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी