श्यामा माई मंदिर में हुआ सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का पूजन

श्यामा माई मंदिर सेक्टर दो परिसर में आयोजित तीन दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन शनिवार को हुआ। सवा लाख पार्थिव शिवलिग पूजन और हवन-पूजन के साथ अनुष्ठान की पूर्णाहुति हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 08:36 PM (IST)
श्यामा माई मंदिर में हुआ सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का पूजन
श्यामा माई मंदिर में हुआ सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का पूजन

जागरण संवाददाता, बोकारो: श्यामा माई मंदिर सेक्टर दो परिसर में आयोजित तीन दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन शनिवार को हुआ। सवा लाख पार्थिव शिवलिग पूजन और हवन-पूजन के साथ अनुष्ठान की पूर्णाहुति हुई। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ पड़ी।

महिलाओं ने गंगाजल और गंगोट से सवा लाख पार्थिव शिवलिग का निर्माण किया और विधिवत उनकी पूजा की गई। इस दौरान यहां आस्था व श्रद्धा का संगम दिखा। पं. शिव कुमार शास्त्री, पं.विष्णु कांत पाठक, पं. उदय कुमार झा, केसी झा, सुनील मोहन ठाकुर, शंकर झा, बालशेखर झा, पं.रामानंद झा, राजेश पंडित, शास्त्री गौरी शंकर झा, पं.राधे श्याम झा, विकास पांडेय, भुटकुन झा के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा-अर्चना की। इसके अलावा भजन-कीर्तन, रुद्राभिषेक, कुंवारी कन्याओं के पूजन के कार्यक्रम भी हुए। संध्या में कलाकारों ने भजन पेश किया। गायक अरुण पाठक के अलावा मधुबनी रामकृष्ण झा ने भजन की प्रस्तुति की।

मौके पर मैथिली कला मंच काली पूजा ट्रस्ट के अध्यक्ष केसी झा, महामंत्री सुनील मोहन ठाकुर, धनेश झा, बलराम चौधरी, डॉ. केसी झा, शिवशंकर झा, प्रदीप झा, भारती झा, संजीव झा, गंगेश पाठक, संजय चौधरी, प्रकाश झा, हीरा झा, दिलीप ठाकुर, विनोद झा, विवेक कुमार झा, अरविद झा, बहुरन झा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी