बंदिशों के बीच करते रहे शिव से संवाद

जागरण संवाददाता बोकारो चास-बोकारो के श्रद्धालुओं ने सावन की चौथी सोमवारी पर उपवास रखा तथा श्ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 10:30 PM (IST)
बंदिशों के बीच करते रहे शिव से संवाद
बंदिशों के बीच करते रहे शिव से संवाद

जागरण संवाददाता, बोकारो: चास-बोकारो के श्रद्धालुओं ने सावन की चौथी सोमवारी पर उपवास रखा तथा शिवालयों में दर्शन-पूजन किया। कोरोना काल की बंदिशों के बीच भक्त शिव से संवाद करते रहे। बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर एक, सेक्टर दो, सेक्टर तीन, सेक्टर चार, सेक्टर पांच, सेक्टर छह, सेक्टर आठ, सेक्टर नौ, सेक्टर 12, को-ऑपरेटिव कॉलोनी, बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी, सोनाटांड़, रीतूडीह, कुर्मीडीह, बालीडीह, रेलवे कॉलोनी, चास के रामनगर कॉलोनी, मेन रोड, योधाडीह मोड़, राणा प्रताप नगर, भोजपुर कॉलोनी व चंदनकियारी के शिवालयों में पाबंदी के कारण कम भीड़ रही, लेकिन उत्साह कम नहीं था।

नगर के बड़े शिवालयों को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया है। छोटे शिवालय ही खुले थे। श्रद्धालु प्रात:काल पूजा की थाल सजा कर शिवालय पहुंचे। कई श्रद्धालु मास्क पहन कर घर से निकले। श्रद्धालुओं ने पुरोहित के साथ भगवान शिव की आराधना की। उन्होंने शिवलिग पर जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से सुख-समृद्धि के साथ-साथ कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना की। इस वर्ष कांवर यात्रा नहीं निकाली गई।

chat bot
आपका साथी