बेरमो में दूसरा वीकेंड लॉकडाउन भी असरदार

करगली (बेरमो) करगली व फुसरो सहित पूरे बेरमो कोयलांचल में रविवार को दूसरा वीकेंड ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:05 PM (IST)
बेरमो में दूसरा वीकेंड लॉकडाउन भी असरदार
बेरमो में दूसरा वीकेंड लॉकडाउन भी असरदार

करगली (बेरमो) : करगली व फुसरो सहित पूरे बेरमो कोयलांचल में रविवार को दूसरा वीकेंड लॉकडाउन भी काफी असरदार रहा। शनिवार की शाम चार बजे के बाद से सेकंड वीकेंड लॉकडाउन की शुरुआत होते ही ज्यादातर लोग अपने-अपने घर में ही रहे। बाजार की सभी दुकान बंद रहीं और सड़क पर सन्नाटा पसरा। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत राज्य सरकार की ओर से पूरे झारखंड प्रदेश में शनिवार की शाम चार बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया, जिसका प्रभाव पूरे बेरमो कोयलांचल सहित फुसरो बाजार में भी देखने को मिला। फुसरो बाजार, सेंट्रल कॉलोनी मार्केट, करगली बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस एरिया, जवाहरनगर, सुभाषनगर आदि की सभी दुकान लॉकडाउन में बंद रहीं। उस दौरान सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी लगभग थम जाने के कारण सभी स्थानों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि कभी-कभार सड़क पर इक्का-दुक्का दोपहिया व चारपहिया वाहनों का परिचालन होता दिखा।

फुसरो बाजार में सिर्फ मेडिकल की दुकानें ही खुली हुई थीं, जहां दवा कि खरीदारी करने लोग पहुंच रहे थे। हालांकि, एटीएम भी खुले थे, लेकिन कुछ एक लोग ही राशि निकासी करने को वहां पहुंचे। कई पेट्रोल पंप भी खुले थे, लेकिन उसके परिसर में सन्नाटा नजर आया। पूछे जाने पर पंप के कर्मी ने बताया कि वाहनों का परिचालन कम होने के कारण कुछेक वाहन ही पेट्रोल या डीजल भरवाने आ रहे हैं। इस दौरान वीकेंड लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस टीम बाजार क्षेत्र में वैन से पेट्रोलिग करती नजर आई।

chat bot
आपका साथी