सीसीटीवी फुटेज के जरिए एक करोड़ के गायब सोने की तलाश

बोकारो गोल्ड लोन देने वाली आइआइएफएल फाइनेंस लिमिटेड नामक कंपनी के चास स्थित दफ्तर से गाय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:00 PM (IST)
सीसीटीवी फुटेज के जरिए एक करोड़ के गायब सोने की तलाश
सीसीटीवी फुटेज के जरिए एक करोड़ के गायब सोने की तलाश

बोकारो : गोल्ड लोन देने वाली आइआइएफएल फाइनेंस लिमिटेड नामक कंपनी के चास स्थित दफ्तर से गायब 1 करोड़ 6 लाख रुपये के सोने के मामले की जांच गति पकड़ रही है। मई माह की 11 तारीख को कंपनी के मैनेजर बापादित्या निगोई की शिकायत पर चास पुलिस प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें कंपनी के ही आधा दर्जन कर्मियों पर मैनेजर ने आरोप लगाया है। अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस को कंपनी के बाईपास रोड स्थित दफ्तर में लगे सीसीटीवी का फुटेज चाहिए था। हफ्ते दिन से अधिक का समय कंपनी को फुटेज देने में लग गया। अब फुटेज पुलिस के हाथ लग गया है। पुलिस इसे खंगालकर साक्ष्य जुटाने की कोशिश में जुट गई है। बताया जा है कि हाई सिक्योरिटी सिस्टम में सेंध लगाना काफी मुश्किल है। बावजूद सोना गायब हो गया। कंपनी के कार्यालय में लगे तिजोरी को खोलने के लिए कई प्रकार के पासवर्ड की जरूरत होती है। यह कई अधिकारियों से होकर स्थानीय अधिकारी तक पहुंचता है। बताया जा रहा है कि अगर ज्यादा समय तक तिजोरी खुली रही तो इसके लिए सुरक्षा को पुख्ता करने में लगे टोका-टाकी करते रहे हैं। ऐसे में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी सोना का गायब हो जाना बड़ा रहस्य बना हुआ है। पुलिस इस रहस्य की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी