आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश

संवाद सहयोगी तेनुघाट (बेरमो) तेनुघाट स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में बुधवार को बैठक कर अपराध को नियंत्रित करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 12:19 AM (IST)
आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश
आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश

संवाद सहयोगी, तेनुघाट (बेरमो) : तेनुघाट स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में बुधवार को बेरमो के एसडीपीओ सतीशचंद्र झा ने थानेदारों के साथ बैठक कर आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित मामलों का निष्पादन करने में तेजी लाने की हिदायत दी। कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाना पुलिस का दायित्व है, जिसका निर्वाह करने को सभी थाना प्रभारी के साथ ही पुलिस अधिकारी व कर्मी सदैव सजग रहें। क्षेत्र में अपराध को नियंत्रित करने के साथ ही किसी भी प्रकार का अवैध धंधा नहीं होने दिया जाए। विशेष रूप से कोयले की तस्करी पर लगाम लगाई जाए। उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं नक्सलियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए, ताकि क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बरकरार रहे।जो भी वारंटी हैं, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि कहीं भी यदि जुआ अड्डा संचालित होने या शराब की अवैध रूप से बिक्री की जाने की सूचना मिले, तो तुरंत दबिश देकर कार्रवाई की जाए। बालू की अवैध ढुलाई कहीं भी नहीं होने देना है। सभी पुलिस वाले जनता के साथ दोस्ताना ताल्लुकात बनाएं। ताकि लोग बेधड़क थाना आकर अपनी समस्याओं को रखें। जनता से पुलिस का संबंध मैत्रीपूर्ण होने से सूचनाएं मिलने में आसानी होती है, जिससे अपराध एवं अपराधियों को नियंत्रित करने में पुलिस को सहूलियत होगी। मौके पर गोमिया सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा, गांधीनगर थाना प्रभारी दानिश इकबाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी