सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पदाधिकारियों के आवभगत में जुटे पंचायत प्रतिनिधि

संस सुरही (बेरमो) प्रशासन की तरफ से पंचायतों में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:39 PM (IST)
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पदाधिकारियों के आवभगत में जुटे पंचायत प्रतिनिधि
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पदाधिकारियों के आवभगत में जुटे पंचायत प्रतिनिधि

संस, सुरही (बेरमो) :

प्रशासन की तरफ से पंचायतों में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आमजनों की समस्या का समाधान हो न हो पदाधिकारियों की आवभगत जमकर हो रही है। एक दिवसीय शिविर में पहुंचने वाले प्रखंड पदाधिकारियों को खुश करने के चक्कर में पंचायत प्रतिनिधि पूरा जो लगा दे रहे हैं। कार्यक्रम के बहाने नावाडीह प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मी नित्य विभिन्न पंचायत में प्रतिनिधियों की ओर से कराई जा रही व्यवस्था में मीट एवं मछली भात का आनंद ले रहे है। आश्चर्य की बात यह है कि कर्मियों के लिए एक जगह मछली तो पदाधिकारियों के लिए दूसरे स्थान पर मीट-भात व अन्य व्यवस्था की जा रही है। शनिवार को यही नजारा नावाडीह प्रखंड की बरई पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला। प्रखंड प्रशासन की तरफ से लगाए गए शिविर में ग्रामीण अपनी समस्या के समाधान को आवेदन जमा करा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ पंचायत भवन के पास स्थित एक विद्यालय में कर्मियों के लिए मछली एवं पदाधिकारियों के लिए मीट भात बनाया जा रहा था। पंचायत प्रतिनिधियों ने इसकी व्यवस्था कराई थी। कर्मी व पदाधिकारी इसका आनंद उठाते दिखे। इससे पहले 27 नवंबर को पेक पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को समय से पहले ही स्थगित कर पदाधिकारी मछली भात खाने निकल पड़े थे। शनिवार को बरई पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ संजय शांडिल्य, सीओ अशोक कुमार सिन्हा, मुखिया कौशल्या देवी, पंचायत सचिव ध्रुपद गोप, रोजगार सेवक उमेश कुमार, बीटीएम मोतीलाल रजक, जेएसएस सत्येंद्र साह, अंचल निरीक्षक युवराज गोप, राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार सिन्हा, एटीएम विनोद जयसवाल, अंचल लिपिक विशाल कुमार व धर्मेन्द्र कुमार, पेंशन विभाग के शिवशंकर प्रसाद, डालेश्वर महतो, लोकनाथ महतो, प्रकाश कुमार, मुकेश महतो, जागेश्वर महतो, नागेश्वर महतो, जानकी साव, बलि रजक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी