कोविड जांच के लिए 408 लोगों का सैम्पल लिया

संवाद सहयोगी चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच टीम द्वारा रविवार को प्रखण्ड मुख्याल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:49 PM (IST)
कोविड जांच के लिए 408 लोगों का सैम्पल लिया
कोविड जांच के लिए 408 लोगों का सैम्पल लिया

संवाद सहयोगी, चंदनकियारी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच टीम द्वारा रविवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित महतो टोला में शिविर लगाकर कुल 408 लोगों का स्वाब सैम्पल एकत्रित कर जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान शिविर का नेतृत्व कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए एसओपी का पालन आवश्यक है। एक दूसरे से दूरी बनाए रखने व हमेशा मास्क का उपयोग करना चाहिए। साथ ही अत्यावश्यक कार्यों में ही घर से बाहर निकलें अन्यथा बिना वजह भीड़भाड़ से भी परहेज करना ही संक्रमण से बचाव के उपाय है। उन्होंने लोगों को पौष्टिक आहार किए जाने व विटामिन सी की गोली के सेवन की भी अपील किया। मौके पर स्वास्थ्यकर्मी गौतम महथा, सुरेश कुमार, सुरेश मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी