सेल को तीसरी तिमाही में मुनाफा, जनवरी में आएगा वित्तीय परिणाम

जागरण संवाददाता बोकारो स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल में 2020-21 के तीसरी ति

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 08 Dec 2020 08:44 PM (IST)
सेल को तीसरी तिमाही में मुनाफा, जनवरी में आएगा वित्तीय परिणाम
सेल को तीसरी तिमाही में मुनाफा, जनवरी में आएगा वित्तीय परिणाम

जागरण संवाददाता, बोकारो : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल में 2020-21 के तीसरी तिमाही में कंपनी को लगभग 800 करोड़ रुपये के मुनाफा संभावना है। इससे प्रबंधन की चिता अभी से ही काफी कम हो गई है। वित्तीय परिणाम की घोषणा सेल की नई अध्यक्ष सोमा मंडल जनवरी माह के बोर्ड मीटिग में करेगी। इस बीच 28 दिसंबर को सेल के वर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी की अगुवाई में उनकी अंतिम बोर्ड की बैठक नई दिल्ली में रखी गई है। वहां कंपनी के उत्पादन-उत्पादकता पर चर्चा के साथ उन्हें विदाई भी दी जाएगी। सेल प्रबंधन तीसरी तिमाही अक्टूबर से दिसंबर माह में एक हजार करोड़ के मुनाफे का लक्ष्य सभी इकाई के पास रखा है। इनमें राउरकेला इस्पात संयंत्र सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए सौ फीसद लक्ष्य पूरा कर लिया है। जबकि अन्य इकाई बोकारो स्टील प्लांट 90 फीसद, भिलाई इस्पात संयंत्र 80 फीसद, दुर्गापुर 94 फीसद उत्पादन के लक्ष्य को हासिल कर अपनी साख बरकरार रखी है। इस्को-बर्नपुर स्टील प्लांट ने मात्र 60 फीसद का लक्ष्य प्राप्त किया है। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते सेल में उत्पादन गति भी धीमी हो गई थी। इससे कंपनी को पहली तिमाही अप्रैल से जून माह में 1270.27 करोड़ का घाटा हुआ था। बावजूद इसके दूसरी व तीसरी तिमाही में सेल की सभी छोटी-बड़ी इकाई बेहतर प्रयास कर बाजार में फिर से अपनी पैठ बनाने का प्रयास कर रही है। इसका नतीजा भी सामने आ रहा है, दूसरी तिमाही में कंपनी को जहां 350 करोड़ रुपये मुनाफा होने के बावजूद 900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। वह तीसरी तिमाही में प्रबंधन एक हजार करोड़ रुपये तय लक्ष्य के अनुरूप 800 करोड़ का मुनाफा हासिल कर अपने घाटे को पाटने का प्रयास में जुट गई है। दिसंबर माह के समाप्ति में अभी 23 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में प्रबंधन शेष बचे दिनों में उत्पादन को बरकरार रख अपना टारगेट पूरा करने में जुट गई है।

----------------------

बोर्ड की बैठक में होगी पे रिवीजन पर चर्चा : 28 दिसंबर को नई दिल्ली में आहूत सेल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में संयंत्रकर्मियों के पे रिवीजन पर भी रणनीति तैयार की जाएगी। 16 अक्टूबर को एनजेसीएस व 17 अक्टूबर को सेफी के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में सेल अध्यक्ष एके चौधरी कंपनी में पे रिवीजन अपने सेवानिवृति से पहले करने की बात कर चुके है। लेकिन मामला अब तक सिफर रहा है। चूंकि अब वे 31 दिसंबर 2020 को वे अपने पद से रिटायर होने वाले हैं तो ऐसे में यह मामला कंपनी की भावी अध्यक्ष सोमा मंडल के पाले में चला गया है। ऐसे में वर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी फिर से 17 दिसंबर को एनजेसीएस श्रमिक संगठन के साथ वेतन पुनरीक्षण पर बैठक कर मसले के समाधान में जुट गए हैं।

chat bot
आपका साथी