सेल ने दूसरी तिमाही में की जोरदार वापसी

जागरण संवाददाता बोकारो स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने मौजूदा वित्तीय वर्ष 20

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 10:52 PM (IST)
सेल ने दूसरी तिमाही में की जोरदार वापसी
सेल ने दूसरी तिमाही में की जोरदार वापसी

जागरण संवाददाता, बोकारो: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में जोरदार वापसी करते हुए 610.32 करोड़ रुपये का टैक्स अदा करने से पहले का मुनाफा और 393.32 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाने के बाद का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी वित्तीय वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के दौरान क्रमश: 523.03 करोड़ रुपये और 342.82 करोड़ रुपये के नुकसान में रही थी। कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष के शुरुआती महीनों के दौरान कोविड 19 महामारी से उपजे नकारात्मक प्रभावों का सामना करते हुए वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में मुनाफा दर्ज किया, जो दिखाता है कि कंपनी ने किस तरह से तेजी से रफ्तार पकड़ रही अर्थव्यवस्था और घरेलू बाजार में वापसी करने के साथ जोरदार प्रदर्शन भी किया है।

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में कारोबार में पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 20 फीसद की वृद्धि दर्ज की है, जो 16834.1 करोड़ रुपये है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 58.7 फीसद की वृद्धि के साथ 2098.09 करोड़ रुपये का इबीआइअीडीए दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी