सेल को पहली तिमाही में बड़ा मुनाफा की उम्मीद, आज आएंगे परिणाम

बोकारो गत वर्ष मुनाफा कमाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल का चालू वित्तीय वर्ष 2021-

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 12:26 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 12:26 AM (IST)
सेल को पहली तिमाही में बड़ा मुनाफा की उम्मीद, आज आएंगे परिणाम
सेल को पहली तिमाही में बड़ा मुनाफा की उम्मीद, आज आएंगे परिणाम

बोकारो : गत वर्ष मुनाफा कमाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल का चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 भी बेहतर रहने वाला है। कंपनी सूत्रों का कहना है कि कंपनी को पहले क्वार्टर में ही लगभग छह हजार करोड़ मुनाफा होने की उम्मीद है। इसमें सबसे बड़ी भागीदारी बोकारो इस्पात संयंत्र व राउरकेला इस्पात संयंत्र की है। दोनों कंपनियों को लगभग चार हजार करोड़ का लाभ होने की संभावना है। जबकि भिलाई, दुर्गापुर व इस्को के साथ आरएमडी को भी लाभ होने की संभावना है।

वित्तीय परिणाम की घोषणा शुक्रवार को कंपनी की चेयरमैन सोमा मंडल सेल बोर्ड की मीटिग में करेंगी। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में सेल द्वारा तैयार माल की बढ़ती मांग को कारण कंपनी को मुनाफा होने वाला है। जबकि, सेल में कैपिटल रिपेयर आदि के कारण दस फीसद कम उत्पादन हुआ है। कंपनी सूत्रों का कहना है कि वर्तमान समय में इस्पात का बाजार काफी अच्छा है, जिस कारण कंपनी प्रबंधन अपने सभी प्रोडक्ट के मूल्यों में वृद्धि करने जा रही है। सेल बोर्ड की बैठक में चालू तिमाही में भी बेहतर कारोबार करने के लिए रणनीति पर काम हो रहा है। शुक्रवार को होने वाली बैठक में बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी सहित कंपनी के सभी डायरेक्टर व सीईओ मौजूद रहेंगे।

----------

- पहली तिमाही में किस इकाई को कितने मुनाफा की संभावना -

1. बोकारो इस्पात संयंत्र - दो हजार करोड़ लगभग

2. राउरकेला इस्पात संयंत्र - 19 सौ करोड़ लगभग

3. भिलाई इस्पात संयंत्र - 12 सौ करोड़ लगभग

4. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र - चार सौ करोड़ लगभग

5. इस्को-बर्नपुर इस्पात संयंत्र - डेढ़ सौ करोड़ लगभग

6. आरएमडी - पांच सौ करोड़ लगभग

chat bot
आपका साथी