पुलिस की देखरेख में दांतू में सड़क निर्माण

संवाद सहयोगी बहादुरपुर कसमार प्रखंड के दांतू में अधूरे सड़क निर्माण कार्य शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 10:41 PM (IST)
पुलिस की देखरेख में दांतू में सड़क निर्माण
पुलिस की देखरेख में दांतू में सड़क निर्माण

संवाद सहयोगी, बहादुरपुर : कसमार प्रखंड के दांतू में अधूरे सड़क निर्माण कार्य शुक्रवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शुरू हुआ। एनएच से सटे दांतू चटनियां मोड़ से लेकर पुलिया तक कई बार ठेकेदार ने सड़क निर्माण शुरू करने की कोशिश की, लेकिन रैयतों के विरोध से कार्य रुक गया था। शुक्रवार को थाना प्रभारी राजेश रंजन, स्थानीय प्रशासन से सहकारिता पदाधिकारी जितेंद्र भगत व अंचल निरीक्षक जॉर्ज मालतो, एसआई जलेश्वर उरांव समेत दर्जनों पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिसकर्मी शुक्रवार को दांतु पहुंचे। पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ। हालांकि चटनियां मोड़ के सामने कुछ रैयतों के विरोध का सामना पुलिस बल को करना पड़ा। बाद में मामला शांत हो गया। इस दौरान शशिभूषण नायक, शिवशंकर नायक, गुरुचरण नायक, खिरोधर नायक, सुभाष नायक, किसुन नायक, दामोदर नायक,सरोज नायक, पेमिया देवी, बासुदेव नायक, अनिल नायक समेत कई रैयतों ने सड़क निर्माण कार्य का विरोध किया। रैयतों ने बताया कि इस पथ में 18 डिसमिल जमीन अधिग्रहण की आवश्यक प्रक्रिया के बाद अभी तक भू अर्जन विभाग ने मुआवजा को लेकर कोई पहल नहीं की है। संवेदक जबरन कार्य करवा रहा है। बाद में संवेदक के कर्मियों की ओर से इस दिशा में विभाग से वार्ता के आश्वासन के बाद रैयत अपने घर लौट गए।

chat bot
आपका साथी