आरएमडी के ईडी का मुख्यालय बदला, बीएसएल व आरएसपी में करेंगे रिपोर्ट

जागरण संवाददाता बोकारो सेल रॉ मैटेरियल डिविजन में कार्यरत अधिशासी निदेशकों का मुख्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 10:24 PM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 10:24 PM (IST)
आरएमडी के ईडी का मुख्यालय बदला, बीएसएल व आरएसपी में करेंगे रिपोर्ट
आरएमडी के ईडी का मुख्यालय बदला, बीएसएल व आरएसपी में करेंगे रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, बोकारो:

सेल रॉ मैटेरियल डिविजन में कार्यरत अधिशासी निदेशकों का मुख्यालय बदल गया है। अब वह कोलकाता मुख्यालय के बजाए राउरकेला व बीएसएल के निदेशक प्रभारी को रिपोर्ट करेंगे। इस बाबत कंपनी प्रबंधन ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के तहत हाल ही में बीएसएल में सीजीएम सर्विसेज से ईडी बने बीके तिवारी अधिशासी निदेशक चासनाला कोलियरी के पद पर रहते हुए बीएसएल के निदेशक प्रभारी को रिपोर्ट करेंगे। इसी प्रकार आरएमडी के ईडी इंचार्ज एम विश्वास तथा कार्मिक-प्रशासन विभाग के ईडी आर मुनिराजू को बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। जबकि आरएमडी के ईडी सेल्स एके कुमार अब राउरकेला के सीईओ को रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा प्रबंधन आरएमडी के कुल 14 सीजीएम का तबादला अलग-अलग इकाई में की है। मालूम हो की सेल आरएमडी का मुख्यालय बीते दिनों कोलकाता के बजाए बोकारो इस्पात संयंत्र व राउरकेला इस्पात संयंत्र में स्थानांतरित किये जाने के फैसले के बाद प्रबंधन अब वहां कार्यरत कर्मियों को क्रमवार तरीके से अलग-अलग इकाई में भेज रही है।

chat bot
आपका साथी