भरत सिंह स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट उत्कृष्ट

बेरमो सीबीएसई के दसवीं के परीक्षा परिणाम में भरत सिंह पब्लिक स्कूल बेरमो के विद्यार्थियों ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:22 PM (IST)
भरत सिंह स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट उत्कृष्ट
भरत सिंह स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट उत्कृष्ट

बेरमो : सीबीएसई के दसवीं के परीक्षा परिणाम में भरत सिंह पब्लिक स्कूल बेरमो के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस विद्यालय के सभी 88 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। उनमें छात्रा समीक्षा झा ने सर्वाधिक 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने स्कूल का टापर बनने का गौरव पाया। वहीं, छात्र अनिमेष कुमार बर्मन ने 93.8, छात्रा प्रगति कुमारी ने 91.2 एवं जोहा परवीन ने 90.6 फीसद अंक की बदौलत विद्यालय स्तर पर क्रमश: द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पर कब्जा जमाया है। समीक्षा झा ने विषयवार हिदी में 94, अंग्रेजी में 93, गणित में 95, विज्ञान में 94 व सामाजिक शास्त्र में 94 अंक प्राप्त किया। अनिमेष कुमार बर्मन ने हिदी में 95, अंग्रेजी में 89, गणित में 95, विज्ञान में 95 व सामाजिक शास्त्र में 95 अंक हासिल किया। प्रगति कुमारी ने हिदी में 93, अंग्रेजी में 94, गणित में 93, विज्ञान में 83 व सामाजिक शास्त्र में 93 अंक पाया। जोहा परवीन हिदी में 92, अंग्रेजी में 89, गणित में 91, विज्ञान में 90 व सामाजिक शास्त्र में 91 अंक पाने में सफल रही।

प्राचार्य राजदीपक कुमार ने बताया कि इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक चार बच्चो ने प्राप्त किया। वहीं, 80 प्रतिशत से अधिक अंक तीन ने, 70 प्रतिशत से अधिक अंक छह ने और 60 प्रतिशत से अधिक अंक 17 बच्चों ने पाया। शेष 50 बच्चे 60 प्रतिशत से कम अंक के सहारे उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के निदेशक डा. शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं सचिव राजेश कुमार सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी