जनसमस्याओं के समाधान का संकल्प

संस संडेबाजार (बेरमो) जनसमस्याओं का समाधान कराने का संकल्प लेते हुए सीसीएल बोकारो कोि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:26 PM (IST)
जनसमस्याओं के समाधान का संकल्प
जनसमस्याओं के समाधान का संकल्प

संस, संडेबाजार (बेरमो) : जनसमस्याओं का समाधान कराने का संकल्प लेते हुए सीसीएल बोकारो कोलियरी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राकोमसं) के प्रतिनिधियों ने धरना दिया। बाद में बोकारो कोलियरी के सहायक प्रबंधक इएंडएम अमितेश कुमार एवं सहायक प्रबंधक वित्त मधुकर गुप्ता को मांगपत्र सौंपा गया। राकोमसं के संयुक्त महामंत्री श्यामल कुमार सरकार ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत क्वार्टरों में किए गए अधूरे कार्य को पूरा किया जाए। नए बजट के अनुसार सभी कर्मचारियों को पदोन्नति दी जाए। बारीग्राम में लगी भूमिगत आग को काबू किया जाए। संडेबाजार स्थित कालोनियों में पीने के पानी का कनेक्शन दिया जाए। पुराने एक्सवेशन के समीप बसे लोगों को पीसीसी पथ, स्ट्रीट लाइट, पीने के पानी आदि सुविधा दी जाए। राकोमसं के बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यदि सौंपे गए मांगपत्र के आलोक में समस्याओं का समाधान 15 दिनों में नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। यहां सुबोध सिंह पवार, जयनाथ तांती, हरिमोहन सिंह आदि ने भी संबोधित किया। धरना की अध्यक्षता किशोरी शर्मा ने की। मौके पर उमा सिंह, शिवनारायण गोप, गणपत रविदास, टेकलाल महतो, मो. सरफुद्दीन, नन्हे मलिक, राजू मिश्रा, अवधेश प्रसाद, रतन निषाद, मनोज सिंह, डीएस राणा, राजेश पासवान, अविनाश सिन्हा, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी