दिवंगतों की याद में पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने का संकल्प

बेरमो बेरमो कोयलांचल में जगह-जगह प्रार्थनासभा के माध्यम से की गई। साथ ही दिवंगतों की याद मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:54 PM (IST)
दिवंगतों की याद में पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने का संकल्प
दिवंगतों की याद में पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने का संकल्प

बेरमो : बेरमो कोयलांचल में जगह-जगह प्रार्थनासभा के माध्यम से की गई। साथ ही दिवंगतों की याद में पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया। ताकि पर्यावरण का संरक्षण होने के साथ ही वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़े। विधायक, एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, सीसीएल अधिकारियों, थानेदारों आदि ने पौधारोपण किया। तेनुघाट स्थित बेरमो अनुमंडल मुख्यालय परिसर में गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो, बेरमो के एसडीएम अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीशचंद्र झा, कार्यपालक दंडाधिकारी छविबाला बारला, पेटरवार के बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, तेनुघाट अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो व कोषाध्यक्ष जगदीश मिस्त्री ने पौधारोपण किया। वहीं, बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर में नगर परिषद फुसरो के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, बेरमो के सीओ मनोज कुमार, सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल, बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान एवं युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश ने पौधे लगाए।

नावाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रार्थना सभा के उपरांत प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ अशोक कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी कलीम अख्तर एवं आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव वासुदेव शर्मा ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया। मौके पर प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों में शिवशंकर प्रसाद, लक्ष्मी कुमारी, कुणाल गौरव, मनोहर महतो, कुंदन विश्वकर्मा, राजेश बर्णवाल और अंचल कार्यालय कर्मियों में रामचंद्र महतो, संगीता देवी, उर्मिला कुमारी, रोहित कुमार, जेएसएलपीएस के मनोज कुमार महतो आदि उपस्थित थे। बोकारो थर्मल थाना परिसर में थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रार्थना सभा के बाद पौधारोपण किया गया। गोमिया प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ कपिल कुमार, गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा, आइईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार एवं अंचल निरीक्षक सुरेश बर्णवाल ने पौधे लगाए।

chat bot
आपका साथी