पुनर्वासित कर भूल गया सीसीएल प्रबंधन

जासं बेरमो/करगली (बेरमो) न्यू ढाको बस्ती के लोगों ने सीसीएल प्रबंधन की वादाखिलाफी व उपेक्षा को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 12:32 AM (IST)
पुनर्वासित कर भूल गया सीसीएल प्रबंधन
पुनर्वासित कर भूल गया सीसीएल प्रबंधन

जासं, बेरमो/करगली (बेरमो) : न्यू ढाको बस्ती के लोगों ने सीसीएल प्रबंधन की वादाखिलाफी व उपेक्षात्मक रवैया के प्रति गुरुवार को विरोध जताया। साथ ही कहा कि कोयला निकासी के लिए ढाको बस्ती से उन लोगों को यहां पुनर्वासित कर सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र प्रबंधन भूल गया है। वादे के अनुरूप मूलभूत सुविधाओं से अब तक वंचित रखा गया है। प्रबंधन की ओर से रोजगार भी नहीं दिया जा रहा। कोयले की लोकल सेल में कुछ रसूखदारों ने कब्जा जमा रखा है और वे लोग विस्थापितों के नाम पर रंगदारी वसूलकर ऐश कर रहे हैं। जबकि रोजगार के अभाव में यहां के लोग पलायन करने का विवश हो रहे हैं। न्यू ढाको बस्ती के महिला-पुरुषों ने एकस्वर में कहा कि यहां बसे लोगों को आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए। इस बस्ती में बिजली, पानी, नाली आदि का अभाव है। इस कारण यहां के लोग काफी परेशान हैं। लोकल सेल में काम नहीं मिल पाता है। क्योंकि लोकल सेल में कोयला न देकर साइडिग में कोयला आपूर्ति की जा रही है। सेल में कोयला नहीं मिलने के कारण न्यू ढाको बस्ती सहित आसपास के सैकड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं। कोयले की लोकल सेल में विस्थापितों के नाम पर ट्रक मालिकों से रकम वसूल की जाती है। उस अवैध वसूली से छुटकारा दिलाने के लिए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी कोल माफिया से लड़ाई लड़ रहे हैं। वह लोग उस लड़ाई में सांसद चौधरी के साथ हैं। लोकल सेल से लेकर ठेकेदारी, हर जगह गैर विस्थापित व कोल माफिया हावी हैं। लोकल सेल में ट्रकों पर कोयला लादने के एवज वाजिब मजदूरी मांगने पर मजदूरों को धमकाया जाता है कि काम नहीं करने दिया जाएगा। मौके पर देवा महतो, मणि महतो, लोचनी देवी, हेमंती देवी, द्रौपदी देवी, सरस्वती देवी, आशा देवी, अंबिया देवी, डलवा देवी, वीणा देवी, कुंती देवी, पिकी देवी, साबिया देवी, सीता देवी, गंगोत्री देवी, सुषमा देवी, मीना देवी, चंचलिया देवी, यशोदा देवी, कजरी देवी, तिलक महतो, बाबूचंद तुरी, मुकेश साहनी बलदेव महतो, बीरबल महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी