राजू हत्याकांड में जमशेदपुर और चास जेल भेजा प्रोडक्शन वारंट

जागरण संवाददाता बोकारो माराफारी के रितुडीह स्थित गुप्ता स्टोर के मालिक सुरेश गुप्ता क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:34 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:34 PM (IST)
राजू हत्याकांड में जमशेदपुर और 
चास जेल भेजा प्रोडक्शन वारंट
राजू हत्याकांड में जमशेदपुर और चास जेल भेजा प्रोडक्शन वारंट

जागरण संवाददाता, बोकारो: माराफारी के रितुडीह स्थित गुप्ता स्टोर के मालिक सुरेश गुप्ता को गोली मारकर घायल करने व इनके छोटे भाई राजू गुप्ता की हत्या के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी हुआ है। जमशेदपुर जेल में बंद भानू मांझी व चास जेल में बंद शहनवाज और अमीर अंसारी के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी हुआ है। पांच तारीख को जेल प्रशासन को तीनों आरोपियों को उपस्थित कराने का आदेश मिला है।

बता दें कि छह सितंबर को दुकान में वारदात हुई थी। पुलिस अनुसंधान के बाद कही कि जमशेदपुर के कदमा का भानू मांझी और माराफारी आजाद नगर निवासी शहनवाज और अमीर अंसारी ने इस वारदात को अंजाम दिया। शहनवाज ने रांची जेल में बंद अपने एक सहयोगी के माध्यम से भानू को यहां बुलाया और हत्याकांड को अंजाम दिलवाया। बताया जा रहा है कि भानू के अलावा शहनवाज और अमीर अलग-अलग मामले में जेल में अभी बंद हैं। दोनों को पुलिस राजू हत्याकांड में रिमांड कराने का प्रयास कर रही है। इसके बाद पुलिस इस प्रयास में जुटेगी कि दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाए। भानू व शहनवाज से कई बिदुओं पर पुलिस को पूछताछ करनी है।

chat bot
आपका साथी