मुआवजा भुगतान के लिए सीओ से मिले रैयत

पथ प्रमंडल बोकारो द्वारा वर्षो पूर्व निर्मित मामरकुदर-दुबेकाटा पीडब्ल्यूडी सड़क के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को प्रखंड स्थित दामुडीह पंचायत के रैयतों का प्रतिनिधिमंडल अंचलाधिकारी रामा रविदास से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 07:36 PM (IST)
मुआवजा भुगतान के लिए सीओ से मिले रैयत
मुआवजा भुगतान के लिए सीओ से मिले रैयत

संवाद सहयोगी, चंदनकियारी: पथ प्रमंडल बोकारो द्वारा वर्षो पूर्व निर्मित मामरकुदर-दुबेकाटा पीडब्ल्यूडी सड़क के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को प्रखंड स्थित दामुडीह पंचायत के रैयतों का प्रतिनिधिमंडल अंचलाधिकारी रामा रविदास से मिला। इस दौरान रैयतों ने अंचलाधिकारी के नाम सड़क के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर लिखित आवेदन भी सौंपा। कहा कि उक्त सड़क के लिए अधिग्रहित रैयतों की भूमि का सर्वेक्षण जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा विगत दिनों कराया गया है, जो त्रुटिपूर्ण है। सर्वेक्षण के तहत रैयतों की अधिग्रहित भूमि का रकवा कम अंकित किया गया है, साथ ही अनेक रैयतों की अधिग्रहित भूमि का उल्लेख तक नहीं किया गया है और ना ही उन्हें नोटिस निर्गत किया गया। ऐसे में ग्रामीणों को उनकी जमीन का मुआवजा मिलने में परेशानी हो रही है। इस दिशा में अंचलाधिकारी ने रैयतों को सकारात्मक पहल का आश्वासन देते हुए इस संबंध में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के समक्ष समस्या को रखने का आश्वासन दिया। मौके पर विनोद गोराई, आशीष महथा, संतोष महतो, ससधर महथा, विभूति महथा, आनंद महथा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी