हत्या, लूट, बलात्कार प्रदेश सरकार की दो वर्ष की उपलब्धि : रघुवर दास

बोकारो राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिस वायदा के साथ सत्ता हासिल की उसे पूरा करने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 09:13 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 09:13 PM (IST)
हत्या, लूट, बलात्कार प्रदेश सरकार की दो वर्ष की उपलब्धि : रघुवर दास
हत्या, लूट, बलात्कार प्रदेश सरकार की दो वर्ष की उपलब्धि : रघुवर दास

बोकारो : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिस वायदा के साथ सत्ता हासिल की, उसे पूरा करने में असफल रहे। इस 24 माह की सरकार के कार्यकाल में झारखंड के लोगों ने सिर्फ हत्या, लूट, नक्सली वारदात, ट्रांसफर पोस्टिग, खनिज संपदा की लूट ही देखी। भाजपा सरकार के किए गए निर्माण कार्य का उद्घाटन कर वाहवाही लूटने का काम किया जा रहा है। सरकार को किसानों, बेरोजगार युवाओं, पारा शिक्षकों व छात्रों के हित से कोई लेनादेना नहीं है। यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आईटीआई मोड़ चास में कहीं। कहा कि राज्य सरकार के क्रियाकलाप से राज्य में कोई भी खुश नहीं है। सरकार का काम पोस्टर-बैनर तक ही सिमट कर रह गया है। सरकार अब तक पेट्रोल व डीजल से वैट कम करने में नाकाम रही है। जबकि केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर पांच व डीजल पर 10 रुपये की छूट देकर लोगों को राहत प्रदान की।

एक तरफ सरकार के सहयोगी दल कांग्रेस महंगाई पर जनजागरण अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के मंत्री कह रहे हैं कि वैट कम करने से राजस्व का नुकसान होगा। हर तरफ लूट मची है। कोरोना महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। राज्य सरकार इस अभियान को गति देने में विफल साबित हो रही है।

विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह बोकारो के विधायक बिरंची नारायण के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आईटीआई मोड़ पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का स्वागत किया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, लक्ष्मण कुमार नायक, जिला महामंत्री संजय त्यागी, जय नारायण मरांडी, माथुर मंडल, महेंद्र राय, मुकेश राय, राम लाल सोरेन, सुजीत चक्रवर्ती, सनातन सिंह, पन्नालाल कांदू, टिकू तापड़िया, मनोज सिंह, अनिल सिंह, रणजीत वर्णवाल, राजू मालाकार, राजेश घोषाल विकास अग्रवाल, विजय शर्मा, झंतू दे, ऋषभ राय, पंकज सिंह, कन्हैया गुप्ता, पप्पू चौरसिया, चंद्रशेखर सिंह, मंजीत सिंह, गोविद टुडू, अशोक महतो, निमाई महथा, संदीप कुमार, कृष्णा तिवारी, जयशंकर कुमार, ललन शर्मा, संजय कुमार, दिलीप पाल, डा. दीपक दे आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी