कसमार की 15 पंचायतों में बना क्वारंटाइन सेंटर

संवाद सहयोगी बहादुरपुर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कोविड 19 अधिनियम क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:19 PM (IST)
कसमार की 15 पंचायतों में बना क्वारंटाइन सेंटर
कसमार की 15 पंचायतों में बना क्वारंटाइन सेंटर

संवाद सहयोगी, बहादुरपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कोविड 19 अधिनियम के तहत कसमार प्रखंड के 15 पंचायतों में एक-एक क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। इसमें बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को सात दिनों तक रखा जाएगा। क्वारंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों को खाने-पीने से लेकर सभी सुविधाएं मिलेगी। इसकी जवाबदेही पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव को दी गई है। कसमार प्रखंड के जिन पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। उसमें सोनपुरा पंचायत के मध्य विद्यालय सोनहर, दांतु पंचायत में राजकीयकृत उच्च विद्यालय दांतू, पोंडा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोंडा, कसमार पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सूरजूडीह उर्दू, गररी में प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार, मंजुरा पंचायत में आईटीआई केंद्र पूरनापानी, मधुकरपुर पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मायापुर, टांगटोना पंचायत में नव प्राथमिक विद्यालय भैलवाटांड, बरईकला पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओरमो, दुर्गापुर पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरको, बगदा पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बगदा, सिहपुर पंचायत में क्षेत्रनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय हरनाथ, खैराचातर पंचायत में मध्य विधालय खैराचातर, हिसीम पंचायत में उत्क्रमित मध्य विधालय डुमरकुदर, मुरहुलसूद पंचायत में मध्य विधालय मुरहुलसूदी में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को रखा जाएगा। इस संबंध मं बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि कसमार के सभी पंचायतों में एक-एक क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसमें बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को कोरोना टेस्ट के बाद रखा जाएगा। क्वारंटाइन सेंटर में 15 वित्त की राशि से उनके खाने-पीने सहित अन्य सुविधाएं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी