आंदोलन के बावजूद विस्थापितों को नहीं मिल रहा नियोजन

नियोजन समेत अन्य मांगों को लेकर विस्थापित अप्रेंटिस संघ की ओर से गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के पास धरना-प्रदर्शन दिया गया। विस्थापितों ने कहा कि हम अपने अधिकार की मांग को लेकर कई दशक से आंदोलनरत रहे हैं लेकिन अबतक आश्वासन के सिवाय कुछ नही मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 08:39 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 08:39 PM (IST)
आंदोलन के बावजूद विस्थापितों को नहीं मिल रहा नियोजन
आंदोलन के बावजूद विस्थापितों को नहीं मिल रहा नियोजन

संवाद सहयोगी, बोकारो: नियोजन समेत अन्य मांगों को लेकर विस्थापित अप्रेंटिस संघ की ओर से गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के पास धरना-प्रदर्शन दिया गया। विस्थापितों ने कहा कि हम अपने अधिकार की मांग को लेकर कई दशक से आंदोलनरत रहे हैं, लेकिन अबतक आश्वासन के सिवाय कुछ नही मिला। कहा कि विस्थापितों की स्थिति दिनोंदिन बद से बदतर होती जा रही है। हमारी नौबत भूखे मरने की हो गई है। उम्र सीमा समाप्त हो जाने के बाद अप्रेंटिस प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र हमारे लिए किसी काम की नहीं रहेगा। विस्थापित अपने अधिकार की मांग को लेकर जब भी प्रबंधन के विरुद्ध आंदोलन करते है, जिला प्रशासन सकारात्मक वार्ता करवाने की बात कह कर आंदोलन को समाप्त करवा देता है, लेकिन वार्ता सकारात्मक होती नहीं है। प्रबंधन व जिला प्रशासन ठगने का काम कर रहा हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अमजद हुसैन व संचालन अरविद कुमार ने किया। मौके पर प्रमोद कुमार, मुबारक अंसारी, अशोक कुमार, कैशर इमाम, विकास प्रामाणिक, दुर्गा चरण महतो, गुलाम जिलानी, सोमनाथ मुखर्जी, सचिन सोरेन, बिनोद सोरेन, राज रंजन, विनोद दास, सुधांशु मंडल, सुनील मोदी, दीपक सिंह, मांगन कपरदार, उमेश गोप आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी