कोरोना से रक्षा के सामान लदे वाहनों को दें रास्ता

जागरण संवाददाता बोकारो कोविड-19 की रोकथाम के लिए सामानों की आपूर्ति में लगे वाहनों को रास्ता देने का फरमान जारी हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:57 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:57 AM (IST)
कोरोना से रक्षा के सामान लदे वाहनों को दें रास्ता
कोरोना से रक्षा के सामान लदे वाहनों को दें रास्ता

जागरण संवाददाता, बोकारो: कोविड-19 की रोकथाम के लिए सामानों की आपूर्ति में लगे वाहनों को नो-एंट्री बैरियर पर कई जिलों में रोका जा रहा है। ऐसी स्थिति ठीक नहीं है। ऑक्सीजन टैंकर, ऑक्सीजन सिलिंडर समेत कोरोना की रोकथाम के लिए अन्य सामानों के परिवहन में लगे वाहनों के साथ ऐसा जिलों में हो रहा है। इस पर तुरंत रोक लगाई जाए। यह आदेश राज्य मुख्यालय से परिवहन सचिव के रवि कुमार ने सभी जिलों के डीसी-एसपी को दिया है। जिला परिवहन पदाधिकारी को भी इस आदेश के अनुपालन कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। एसपी व यातायात प्रभारी से समन्वय बनाकर इस दिशा में कारगर कदम उठाने का आदेश डीटीओ को मिला है। सचिव ने यह भी कहा है कि राज्य में कोरोना की गंभीर स्थिति है। ऐसी स्थिति में इन वाहनों का अपने गंतव्य तक समय से पहुंचना बेहद जरूरी है। यदि समय से ऐसे वाहन गंतव्य तक नहीं पहुंचे तो विषम परिस्थिति पैदा हो सकती है। नो एंट्री में ऐसे वाहनों को नहीं रोकना है। यह वाहन कहीं जाम में फंस गए गश्ती वाहन यह प्रयास करें कि इन्हें जाम से तुरंत निकाले। ताकि, यह वाहन समय से अपने गंतव्य को हर हाल में पहुंच जाएं। मरीजों को समय से सुविधाएं मिल सके। वर्जन:

मुख्यालय से यह आदेश मिला है कि नो एंट्री में ऐसे वाहनों को न रोका जाए जो कोविड-19 की रोकथाम के लिए सामानों की आपूर्ति में लगे हुए हैं। जिले में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है कि ऐसे वाहन कहीं भी न रुकें।

संजीव कुमार, डीटीओ बोकारो।

chat bot
आपका साथी