सेल में शीघ्र होगा एजीएम से डीजीएम का प्रमोशन

बोकारो महारत्न कंपनी सेल में सहायक महाप्रबंधक से उप महाप्रबंधक के पद पर अधिकारियों का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 10:47 PM (IST)
सेल में शीघ्र होगा एजीएम से डीजीएम का प्रमोशन
सेल में शीघ्र होगा एजीएम से डीजीएम का प्रमोशन

बोकारो: महारत्न कंपनी सेल में सहायक महाप्रबंधक से उप महाप्रबंधक के पद पर अधिकारियों का पदोन्नति आदेश दस जुलाई को जारी होगा। इस बाबत सभी विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पद के हकदार उम्मीदवारों का साक्षात्कार समाप्त हो गया है, जिसके बाद अब प्रमोशन आर्डर जारी किया जा रहा है। बोकारो इस्पात संयंत्र सहित पूरे सेल में सौ से ज्यादा अधिकारी एजीएम से डीजीएम बनाए जाएंगे। इस बीच प्रबंधन नव प्रोन्नत अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया में भी जुट गई है। एजीएम से डीजीएम के पद पर 50 फीसद अधिकारियों को पदोन्नति देने की योजना सेल प्रबंधन की है, लेकिन अधिकारियों का संगठन स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन आफ इंडिया सेफी 60 फीस प्रमोशन की मांग प्रबंधन से की है। सेल में बीते तीन जुलाई को सहायक प्रबंधक से सहायक महाप्रबंधक का प्रमोशन आर्डर जारी होने के बाद अब एजीएम से डीजीएम पद पर अफसरों को प्रमोशन दिया जा रहा है। इनमें कई अधिकारियों को प्रबंधन साक्षात्कार के समय तबादले के निर्णय से अवगत करा दी थी। साक्षात्कार में उम्मीदवारों से पूछा गया था की पदोन्नति के बाद तबादले पर उनकी क्या राय है, जहां अलग-अलग अधिकारियों ने इस पर अलग-अलग राय दी, जिसके बाद प्रबंधन उम्मीदवारों के विभागीय कार्य, साक्षात्कार व सीसीआर में मिले ग्रेड का मूल्यांकन कर प्रमोशन लिस्ट जारी करने में जुट गया है। सेफी महासचिव विमल विशी ने प्रबंधन से मांग किया है कि लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों का तबादला एक विभाग से दूसरे विभाग व एक इकाई से दूसरे इकाई में किया जाए। इससे कामकाज में पारदर्शिता आने के साथ अफसरों की बौद्धिक क्षमता का विकास होगा। इससे कंपनी का ग्रोथ भी बढ़ेगा।

chat bot
आपका साथी