बोकारो थर्मल प्लांट से विद्युत उत्पादन ठप

बोकारो थर्मल बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी 500 मेगावाट पावर प्लांट से मंगलवार को विद्युत उत्पादन प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 May 2020 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 05 May 2020 07:28 PM (IST)
बोकारो थर्मल प्लांट से विद्युत उत्पादन ठप
बोकारो थर्मल प्लांट से विद्युत उत्पादन ठप

बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी 500 मेगावाट पावर प्लांट से मंगलवार को विद्युत उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया। उत्पादन ठप होने से पहले प्लांट से 410 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा था। प्लांट के मुख्य अभियंता टी अकबर ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे बॉयलर के ट्यूब में लीकेज होने की वजह से विद्युत उत्पादन ठप हो गया है। कर्मचारियों एवं अधिकारियों की ओर से मरम्मती कार्य जोर शोर से किया जा रहा है। वहीं उत्पादन ठप होने से नुकसान के बारे में प्रबंधन ने कुछ भी बताने से मना कर दिया है। सूत्रों की माने तो प्रबंधन को प्रतिदिन दो करोड़ का रुपये का नुकसान होने की उम्मीद है। बताते चले कि इससे पूर्व भी 20 अप्रैल को एश पौंड में क्षमता से अधिक छाई जमा होने की वजह से सात दिनों तक विद्युत उत्पादन ठप था। डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट से सीसीएल करगली, कथारा सहित झारखंड सरकार को बिजली आपूíत की जाती है। विद्युत उत्पादन ठप होने के बाद डीवीसी के अन्य प्लांटों से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूíत की जाएगी।

chat bot
आपका साथी