नहाय-खाय आज, कल जितिया का व्रत करेंगी महिलाएं

चास-बोकारो एवं आसपास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपने पुत्र के दीर्घायु व निरोगी जीवन की कामना के साथ 29 सितंबर को व्रत धारण करेंगी। श्रद्धालु जितिया की तैयारी में जुटी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:15 PM (IST)
नहाय-खाय आज, कल जितिया का व्रत करेंगी महिलाएं
नहाय-खाय आज, कल जितिया का व्रत करेंगी महिलाएं

जागरण संवाददाता, बोकारो: चास-बोकारो एवं आसपास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपने पुत्र के दीर्घायु व निरोगी जीवन की कामना के साथ 29 सितंबर को व्रत धारण करेंगी। श्रद्धालु जितिया की तैयारी में जुटी हैं। जितिया को लेकर चास-बोकारो के बाजार गुलजार हैं। सोमवार को शहर के लोग चास मेन रोड, जोधाडीह मोड़, दुंदीबाद बाजार के अलावा विभिन्न सेंटर मार्केट की दुकान से नए वस्त्र, जितिया, फल-फूल, सब्जी व पूजन सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं।

श्रीराम मंदिर के पुरोहित पं. शिव कुमार शास्त्री ने कहा कि तीन दिन तक चलने वाला व्रत नहाय खाय से शुरू होता है। 28 सितंबर को नहाय-खाय, 29 को निर्जला व्रत एवं 30 सितंबर को पारण किया जाएगा। 28 सितंबर को शाम छह बजकर 16 मिनट पर आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि शुरू होगी। यह 29 सितंबर की रात आठ बज कर 29 मिनट तक रहेगा। व्रत धारण करने वाली महिलाएं 30 सितंबर को सूर्याेदय के बाद पारण कर सकेंगी। महिलाएं जितिया व्रत अपनी संतान की लंबी आयु की कामना के साथ धारण कर भगवान का पूजन करती हैं।

-----

बाहर की मंडियों से मंगवाए गए फल: चास एवं बोकारो के बाजार में बाहर की मंडियों से फल मंगवाए गए। बाजार में केला 30 से 40 रुपए प्रति दर्जन, सेव 70 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। नोनी साग 70 से 80 रुपये प्रति किलो, सतपुतिया 60 से 80 रुपये, बैंगन 30 से 40 रुपये, फूलगोभी 80 से 100 रुपये, टमाटर 30 से 40 रुपये, भिडी 20 से 30 रुपये प्रति किलो की दर से बाजार में बिक रही है।

chat bot
आपका साथी