पोस्टल बैलेट टीम ने घर-घर जाकर कराई वोटिग

बोकारो दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं से पोस्टल मतपत्र एकत्रिक करने के लिए 46 टीमों को जिला निवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:20 AM (IST)
पोस्टल बैलेट टीम ने घर-घर जाकर कराई वोटिग
पोस्टल बैलेट टीम ने घर-घर जाकर कराई वोटिग

बोकारो : दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं से पोस्टल मतपत्र एकत्रिक करने के लिए 46 टीमों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मुकेश कुमार ने गुरुवार को रवना किया। टीम के सदस्य 395 निबंधित वोटरों के बैलट मतपत्र जमा करेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पोस्टल मतपत्र से वोटिग की व्यवस्था बोकारो जिले के बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी की गई है। दिव्यांगों व 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को इच्छानुसार पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में समेकित रूप से कुल 395 दिव्यांग व 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं ने अपना निबंधन कराया था। इन्हीं सब मतदाताओं के घर-घर जाकर वोटिग कंपार्टमेंट में उनका बैलट मतपत्र ग्रहण करेगी। टीम सात दिसंबर तक मतदाताओं से बैलट मत पत्र जमा करेगी। अगर किसी कारणवश निबंधित मतदाता अगर बैलट मतपत्र से मतदान नहीं कर सकेंगे, तो उन्हें चुनाव के दिन मतदान केंद्र तक ले जाने व घर पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से रहेगी।

------

पोस्टल बैलट आयोग की नई पहल : भारत निर्वाचन आयोग ने सभी दिव्यांग तथा 80 वर्ष से ऊपर के वयोवृद्ध मतदाताओं को पोस्टल बैलट के माध्यम से ही वोट डालने की वैकल्पिक सुविधा दी है। दिव्यांग तथा वयोवृद्ध मतदाताओं के लिए प्रायोजित इस वैकल्पिक व्यवस्था की पहल झारखंड विधानसभा में की गई है। पोस्टल बैलट इकट्ठा करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने टीम का गठन किया है।

chat bot
आपका साथी