गंगा दशहरा पर दामोदर नदी को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

चास/चंद्रपुरा गंगा दशहरा के अवसर पर दामोदर नदी के तेलमच्चो घाट व चंद्रपुरा में दामोदर न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:19 PM (IST)
गंगा दशहरा पर दामोदर नदी को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प
गंगा दशहरा पर दामोदर नदी को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

चास/चंद्रपुरा : गंगा दशहरा के अवसर पर दामोदर नदी के तेलमच्चो घाट व चंद्रपुरा में दामोदर नदी पूजन सह गंगा आरती का कार्यक्रम रविवार को सादगी से संपन्न हुआ। चास के कार्यक्रम में दामोदर बचाओ आंदोलन के चास प्रखंड संयोजक सह प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रतन केजरीवाल ने कहा कि आज ही के दिन इस धरा पर मां गंगा का आगमन हुआ था। मां गंगा सभी जीव जंतुओं को जीवन देने काम करती है, यह प्रकृति जीवनदायिनी भी है। हमें प्रकृति के साथ साथ सभी नदी का पानी स्वच्छ, निर्मल बनी रहे इसकी जलधारा कभी प्रदूषित न हो इसका संकल्प लेना चाहिए। दामोदर बचाओ अभियान के तहत यह कार्यक्रम पिछले 17 वर्षों से लगातार दामोदर तट पर गंगा दशहरा का कार्यक्रम करते आ रहे है। दामोदर बचाओ आंदोलन महोत्सव के माध्यम से आमजनों में नदी को बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसका नतीजा है कि आज दामोदर नदी जो दुनिया की सबसे प्रदूषित नदी के रूप में जानी जाती थी। वह बहुत हद तक स्वच्छ हो गई है। अभी भी भविष्य में हमें दामोदर को प्रदूषित करने वाले सभी कारणों को दूर करने का प्रयास करना है। इस मौके पर पंडित सोमनाथ शेखर मिश्रा ने देवनद दामोदर नदी की पूजन एवं गंगा आरती का कार्यक्रम संपन्न कराया। इस अवसर पर मनोज सिंह, अभय कुमार मुन्ना, राजीव सिन्हा, अशोक जगनानी, पुजारी सोमनाथ शेखर मिश्रा, गौरी शंकर सिंह, अतीश सिंह, राजीव रंजन सिन्हा,उमेश सिन्हा, ललन महतो, मनोहर महतो, मनोज महतो, धीरज कुमार, मोनू जायसवाल, अक्षत केजरीवाल, गंगाधर नापित, रावण मोदी, श्यामसुंदर गोस्वामी, मनीराम दास, आदि उपस्थित थे।

--------------

चंद्रपुरा में दामोदर बचाओ आंदोलन के तत्वावधान में गंगा दशहरा सह नदी संरक्षण दिवस मनाया गया । दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रदेश संयोजक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में दामोदर नदी तट पर विधिवत पूजा व आरती की गई । इसके बाद कार्यकर्ताओं ने दामोदर नदी को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया । प्रवीण सिंह डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल प्रबंधन से इनटैक एरिया का सौंदर्यीकरण कराने की मांग की । साथ ही बेरमो कोयलांचल में दामोदर नदी तट पर बसे औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधन से नदी को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया । मौके पर चंद्रशेखर महथा, राजेश सिन्हा, राकेश पाण्डेय, नरेश सिंह, प्रसादी महतो भरत जी कुन्दन कुमार सहित कई थे ।

chat bot
आपका साथी