ग्रामीणों के बीच पौधा का हुआ वितरण

संस सुरही (बेरमो) नवीन बाल समिति भेंडरा के बैनर तले गुरुवार को स्थानीय लोगों के बीच प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:39 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 09:39 PM (IST)
ग्रामीणों के बीच पौधा का हुआ वितरण
ग्रामीणों के बीच पौधा का हुआ वितरण

संस, सुरही (बेरमो) :

नवीन बाल समिति भेंडरा के बैनर तले गुरुवार को स्थानीय लोगों के बीच पौधा का वितरण किया गया। फूलचंद महतो ने पौधा की महत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदूषण के चपेट से बचने के लिए लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत है। प्रदूषण की वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। कल कारखाने के धुंआ सहित अंधाधुंध पेड़ों की कटाई का नतीजा है कि आज हम प्रतिदिन नई बीमारी से ग्रसित हो रहे है। समय रहते हम सजग नहीं हुए तो आने वाले पीढ़ी को भयंकर जल संकट से दौर से गुजरना पड़ेगा। इससे पहले यहां बच्चों के बीच गीत, संगीत, नृत्य, भाषण आदि विषय पर प्रतियोगिता कराया गया। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वर्ष 2019 के इंटर परीक्षा में बोकारो जिला टॉपर रहे भेंडरा निवासी देवाशीष विश्वकर्मा एवं मैट्रिक में भेंडरा हाई स्कूल की टॉपर रही रुपाली कुमारी को भी समिति ने सम्मानित किया। यहां समिति के अध्यक्ष वीजेन्द्र नायक, सचिव उमेश विश्वकर्मा सहित सुकुमार विश्वकर्मा, मुरलीधर सिंह, नंदलाल पंडित, मिथलेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी