चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

जागरण संवाददाता बोकारो पिछले दो दिनों से लगातार हुई बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत मह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:55 PM (IST)
चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल
चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

जागरण संवाददाता, बोकारो : पिछले दो दिनों से लगातार हुई बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की, वहीं शुक्रवार की सुबह से चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो गए। सुबह के नौ बजे धूप के कड़े तेवर की की वजह से लोग घरों से निकलने में संकोच करने लगे। दिन में जिले का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री रिकार्ड किया गया। लेकिन, बारिश से नमी और चिलचिलाती धूप के कारण उमस से लोग परेशान रहे। जो लोग घरों से बाहर निकले, वे अपने को धूप से बचने का उपाय करते दिखे। बाजारों में आए लोग भी कड़ी धूप होने के चलते छांव की तलाश करते रहे। खासकर उन महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी हो हुई, जो अपने छोटे बच्चों को लेकर बाजार आई। जिन्हें अपने साथ-साथ बच्चे को भी धूप व गर्मी से बचाना पड़ा। घरों में बैठे लोग भी उमस भरी गर्मी से काफी परेशान रहे। इसमें बार-बार बिजली आने जाने से भी लोगों को काफी परेशानी हुई। बता दें कि बीते दिनों जिले में पिछले दो दिनों में काफी अच्छी बारिश हुई थी। जिससे मौसम सुहाना रहा। लेकिन अचानक एक दिन में मौसम में काफी बदलाव हो गया। तीखी धूप निकलने से गर्मी बढ़ गई। दिनभर लोग चिलचिलाती गर्मी और उमस से परेशान रहे। देर शाम चली ठंडी हवा के बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन प्रसाद के अनुसार बदलता मौसम अपने साथ कई तरह की बीमारियां लाता है। इस दौरान मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। बदलते मौसम में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को रहता है। दरअसल कभी सर्दी तो कभी गर्मी की वजह से बच्चे बहुत जल्दी सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में इस मौसम में बच्चों को संभालकर रखना चाहिए।

chat bot
आपका साथी