बच्चों को निमोनिया से बचाएगी पीसीवी

संस सुरही (बेरमो) नावाडीह प्रखंड के दहियारी बरई व बिरनी तथा चंद्रपुरा प्रखंड के तेल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:41 PM (IST)
बच्चों को निमोनिया से बचाएगी पीसीवी
बच्चों को निमोनिया से बचाएगी पीसीवी

संस, सुरही (बेरमो) : नावाडीह प्रखंड के दहियारी, बरई व बिरनी तथा चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो मध्य कलस्टर की सहिया-सोविकाओं को न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) का प्रशिक्षण दिया गया। बीटीटी नीतू देवी ने कहा कि सेविका व सहिया के कंधे पर सरकार ने समाज को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी सौंपी है।

कोरोना जांच में सभी सेविका, सहिया ने अपने दायित्व का बखूबी निर्वाह करने का कार्य किया है। अब दोबारा पांच वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को न्यूमोकोकल (न्यूमोनिया) बीमारी से बचाने के दिशा में भी काम करना है। यह बीमारी न्यूमोकोकस नामक वैक्टरिया से होता है। यह सांस के रास्ते होने वाला संक्रमण है। समय रहते न्यूमोनिया से बचाव के लिए पीसीवी का टीका नहीं लगाने पर बच्चों के फेफड़ों में सूजन आने के साथ पानी भर जाता है। यह बीमारी से ग्रसित बच्चे को खांसी, पसलियों का चलना, सांस में दिक्कत व तेज चलना मुख्य लक्षण है। यह बीमारी खांसने व छींकने पर फैलती है, यह बीमारी काफी खतरनाक है। पीसीवी न्यूमोकोकल टीका निमोनिया से बचाव के लिए काफी कारगर व सुरक्षित है। यह बच्चों के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। प्रशिक्षण के उपरांत सेविका व सहिया घर घर भ्रमण कर बच्चों का सर्वे कर पीसीवी लगवाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने का काम करेगी । दहियारी कलस्टर भेंडरा में बीटीटी नीतू देवी, सीएचओ कविता एक्का, एएनएम रितु कुमारी, विभा कुमारी, सहिया साथी रेखा देवी ने प्रशिक्षण दिया। जबकि बरई में बीटीटी जीवाधन महतो व सहिया साथी सावित्री देवी, बिरनी में बीटीटी लक्ष्मी देवी व सहिया साथी निशा देवी तथा तेलो मध्य में बीटीटी प्रभा देवी व सहिया साथी रीना देवी ने प्रशिक्षण दिया।

chat bot
आपका साथी