मेले में फुटपाथ विक्रेताओं को मिला ऋण

संस करगली (बेरमो) नगर परिषद फुसरो की पहल पर मंगलवार को युवा व्यवसाई संघ के कार्या

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 08:48 PM (IST)
मेले में फुटपाथ विक्रेताओं को मिला ऋण
मेले में फुटपाथ विक्रेताओं को मिला ऋण

संस, करगली (बेरमो) :

नगर परिषद फुसरो की पहल पर मंगलवार को युवा व्यवसाई संघ के कार्यालय में लोन मेला का आयोजन किया गया। मेला में नप क्षेत्र के फुटपाथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना के दस हजार कार्यशील पूंजी के रूप में ऋण दिया गया। नगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि समय पर राशि भुगतान करने वालों विक्रेता को ब्याज में छूट दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लॉकडाउन के कारण फुटपाथ व्यवसायियों के आजीविका पर सबसे अधिक असर पड़ा है। ऐसे व्यवसायियों को आर्थिक सहयोग पहुंचाने के उद्देश्य ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि सड़क के किनारे ठेला लगाने वाले, छोटे दुकानदारों के लिए विशेष योजना के तहत सरकार ऋण उपलब्ध करवा रही है। योजना के तहत 1100 स्ट्रीट वेंडरों को सीधे लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। अबतक 737 वेंडरों ने ऑनलाइन आवेदन दिया है, जिसमें 256 वेंडरों के खाते में ऋण की राशि ट्रांसफर कर दी गई है। लोन मेला में सैकड़ों वेंडर पहुंच कर ऋण के लिए आवेदन दिया। मौके पर नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, तपन कुमार, महेंद्र कुमार, मंजूर हुसैन जिया, भरत वर्मा, अरविद कुमार वर्मा, राकेश मालाकार, दिनेश सिंह, दिलीप गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी